लेकर झंडा भाजपा का गांव – गांव तक जायेंगे. करो तैयारी जश्न की फिर से भाजपा सरकार बनायेंगे-लक्ष्मी राजवाड़े
लेकर झंडा भाजपा का गांव – गांव तक जायेंगे
करो तैयारी जश्न की फिर से भाजपा सरकार बनायेंगे-लक्ष्मी राजवाड़े
मिथलेश ठाकुर (गर्वित मातृभूमि)- सूरजपुर
भटगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के विधायक प्रत्याशी लक्ष्मी राजवाड़े जनसंपर्क के इस कार्यक्रम में आज भटगांव विधानसभा क्षेत्र के ओड़गी मंडल के अंतर्गत दूरस्थ वनांचल क्षेत्र ग्राम चिकनी,मयूरधक्की, पुतकी और लंजित में ग्रामीणजनों से मिलकर कुशल- क्षेम जानी और आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्र में भाजपा को समर्थन करने की आग्रह की।
इस दौरान भाजपा ओडगी मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी के अध्यक्षता में भाजपा के समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ जिला, मंडल एवं बूथ स्तरीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान कमल का फूल जिन्दाबाद
भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे भी लग रहे थे।