December 23, 2024

कोट में निकाली गई भव्य आकर्षक अमृत कलश यात्रा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कोट में निकाली गई भव्य आकर्षक अमृत कलश यात्रा

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर- मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत स्कूल में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार शासकीय हाई स्कूल कोट,पूर्व माध्यमिक शाला कोट,प्राथमिक शाला कोट में संयुक्त रूप से विविध कार्यक्रम का आयोजन कर भव्य आकर्षक रैली का आयोजन किया गया।
इस दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा शपथ लिया गया तत्पश्चात प्रभात रैली, अमृत कलश यात्रा निकालकर ग्रामीणजनों से एक-एक मुट्ठी माटी एवं चावल एकत्रित की गई। बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों के नारे लगाए। पूर्व मा.शाला के प्रधान पाठक राधेश्याम साहू ने कहा कि इस अभियान में वीर शहीदों को हमें याद करना है , जिनके बलिदान व त्याग के कारण ही हम आज सुरक्षित हैं। इन वीरों की बदौलत ही हम आज स्वतंत्र भारत में रह रहे हैं। बच्चों को अपने अपने माता-पिता, बुजुर्गों,गुरुओं का भी सम्मान करना चाहिए। संकुल प्राचार्य कमल किशोर पाण्डेय ने सभी बच्चों एवं ग्रामीणों को बताया कि देश के प्रत्येक नागरिक को अपनी मिट्टी की महानता का सम्मान करना चाहिए, इसी मिट्टी में ही हमारे वीर जन्म लिए है,इसी मिट्टी में हम सब ने जन्म लिया ,पढ़े,बढ़े ,खेले-कूदे है।ये मिट्टी अनमोल है।आजकल विभिन्न रासायनिक खादों के प्रयोग से मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम हो रही है,अतः हम सबको रासायनिक खादों के प्रयोग से बचना चाहिए।कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्यकला, चित्रकला, कविता,निबंध लेखन के साथ-साथ विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य कमल किशोर पाण्डेय, संकुल समन्वयक शिवलाल सिंह, प्रधान पाठक मा.शा.राधेश्याम साहू,प्रधान पाठक प्राथमिक शाला नागेंद्र यादव,व्याख्याता तारकेश सिंह, चांसी कुशवाहा,यदुवंश नारायण साहू,शिक्षक अनिल कुमार साहू,खेलसाय सिंह, उमाशंकर साहू, श्रीमती जानकी सांडिल्य, श्रीमती सुखमनिया,श्रीमती शांति सिंह,श्रीमती सुशीला,श्रीमती शांति,वीरेंद्र सिंह सहितअन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *