सेवानिवृत शिक्षकों के विदाई समारोह का आयोजन बड़कापारा स्कूल के प्रांगण में किया गया.
सेवानिवृत शिक्षकों के विदाई समारोह का आयोजन बड़कापारा स्कूल के प्रांगण में किया गया.
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर सेवानिवृत शिक्षकों का विदाई समारोह का आयोजन संयुक्त रूप से संकुल केंद्र नवापारा, बालक, कन्या सूरजपुर के द्वारा आज शासकीय प्राथमिक शाला कन्या बड़का पारा स्कूल के प्रांगण में किया गयाl अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती माता और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित दीप प्रज्वलित एवं राज गीतके साथ शुरूआत किया गयाl विदाई समारोह विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार पोर्ते और संकुल प्राचार्य लैफ सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया जिसमें सेवानिवृत शिक्षक प्रधान पाठक रामफल साहू,प्रधान पाठक प्रवीण तिवारी,प्रधान पाठक जाहिदा खान ,शिक्षक दयानंद चौबे , शिक्षक गुलाबचंद्र साहू विदाई दी गईl सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार पोर्त ने अपने उद्बोधन में समस्त शिक्षकों को अपनी ओर से बहुत-बहुत बधाई देते हुए उनके जीवन के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी औरउन्होंने कहा की शिक्षक ही एक ऐसा पेसा है जिसका जीवन भर सम्मान मिलता हैजो बच्चे उनसे पढ़ते हैं वह तो सम्मान करते ही हैं साथ में उनके पिता उनके दादा और समाज के सभी लोग सदा उनके सम्मान करते हैंl संकुल प्राचार्य लेफ सिंह ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ और अब उनकी आने वाली नई पारी के लिए उज्जवल भविष्य की कामना कीl सभी सेवानिवृत शिक्षकों अपने शिक्षिकीय जीवन पर अपने-अपने विचार व्यक्त कियाऔर इस कार्यक्रम और सम्मान के लिए सभी ने अपनी ओर संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षकाओं का आभार व्यक्त किया और यह कहा कि यह सम्मान हमारे मानस पटल पर हमेशा अंकित रहेगाlकार्यक्रम में संकुल समन्वय अनुरागवेंद्र सिंह बघेल,अनुज नारायण दुबे जितेंद्र साह, रोशन साहू स्नेहवाला धुमाढ़ , झोल साय रवि,सुमन वर्मा, सलमा खान,रामआधार सोनवानी,राजेंद्र साहू,कल्पना मैती,सुसरेन आजि मा टोप्पो ,मायामाणी त्रिपाठी,देवेंद्र भारद्वाज,स्वाति रानी सां त्रा,नवीन गिद्ध,सरिता यादव,कनकलाता गोयल,अरुण सोनी, आभा मिश्रा,बालेश्वर प्रसाद साहू ज्योति साहू ,शिवनारायण सोनपाकर,रागिनी सिंह बबीता जायसवाल, सरिता तिर्की,सावित्री कश्यप, एलेना एक्का,निगर सुलताना शंखलाल टेकाम,स्वेता चौरसिया,सोनम ,काजल पटेल,उर्मिला यादव,राजाराम साहू, शांति , विकास कुमार राज, दिलीप पटेल शालिनी साहू छाया पटेल धनेश्वर प्रसाद यादवभैया लाल सिंह माया सिंह, मधु वैश्य,रामनन्दे साहू,संजय शांडिल्य,पदमलोचन पटेल, कौशल प्रसाद चंद्र,कामता सिंह प्रकाश सोलंकी कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयकअनुज नारायण दुबेऔर आभार प्रदर्शनजितेंद्र कुमार साहू के द्वारा किया गया