सत्ता में बैठे नेता विकास की बात कर खुद की पीठ थपथपाते नहीं थकते और दूसरे तरफ रास्ते में मां बच्चे को दे रही है जन्म। सड़क व पुलिया के अभाव में पीड़ित मरीज तक नहीं पहुंच पाती 108 की सुविधा
सत्ता में बैठे नेता विकास की बात कर खुद की पीठ थपथपाते नहीं थकते और दूसरे तरफ रास्ते में मां बच्चे को दे रही है जन्म।
सड़क व पुलिया के अभाव में पीड़ित मरीज तक नहीं पहुंच पाती 108 की सुविधा।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/:– जिले के ओड़गी ब्लॉक मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत मसनकी के पारा मोहल्ला में आने जाने का सड़क नही है, मुख्य मार्ग अटल चौक से 2 किलोमीटर दूर पड़ता हैं उस मार्ग में एक नाला भी पड़ता है जिससे बच्चों को स्कूल आने जाने नाला को पार करने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, जिस कारण मोहल्ले वासी दिन रात में आने जाने में और मुख्य मार्ग तक पहुंचने में कई कठिनाइयों का सामना करते है।
आज अपना देश एक ओर आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव मना रहा है वही यहां रहने वाले ग्रामीण सड़क पुलिया जैसे सुविधाओं से वंचित है कहा जाता है कि विकास बहुत तेजी से हो रहा है जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है बड़े, बड़े नेताओं का भी इस गांव में दौरा होते रहता है लेकिन पता नहीं कब मोहल्ला पर उनकी निगाहें पड़ती है आज जैसे रास्ता में ही एक महिला का प्रसव हो गया पुलिया और रोड के अभाव के कारण से यह घटना असहनीय है जिसका दंश यहां के ग्रामीण झेल रहे है जिसकी मै कड़ी निन्दा करता हूं।
दिलबरन सिंह भाजयुमो ओडगी, जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़।