आबकारी अधिकारी के खिलाफ कर्मचारियों का हल्लाबोल
आबकारी अधिकारी के खिलाफ कर्मचारियों का हल्लाबोल
सहायक आयुक्त आबकारी विकास कुमार गोस्वामी द्वारा चुनाव की फंडिग हेतु शराब दुकान के सुपरवाईजरो से प्रति माह दो से तीन लाख रू की मांग करने का आरोप…
कर्मचारियों को स्थानांतरण या कार्यमुक्त कर ब्लैकलिस्ट करा देने व झूठे आरोप में जेल दाखिल करा देने की धमकी…
उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि रायपुर – कर्मचारियों का आरोप है कि सहायक आयुक्त आबकारी विकास कुमार गोस्वामी जी के द्वारा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के समस्त देशी एवं विदेशी मंदिरा दुकानो के सुपरवाईजरो को निर्देशित किया गया था कि अगामी चुनाव मे चुनाव की फंडिग हेतु सभी दुकान के सुपरवाईजरो से प्रति माह दो से तीन लाख रू .की मांग की गई विकास कुमार गोस्वामी जी की शर्त यह है कि आप समस्त सुपरवाइज़र कोई भी गलत कार्य कर जैसे (ओवर रेटिंग एवं कोचिंया बनाकर अधिक मात्रा मे मदिरा देना या मदिरा में पानी मिलावट कर मदिरा विक्रय करना)या कहीं से भी इस शर्तिया फंडिंग को पूरा करना है मेरे द्वारा दिए गए निर्देश या आदेश का जिस सुपरवाइज़र द्वारा पूरा नहीं किया जाता है तो उसका स्थानांतरण या कार्यमुक्त कर ब्लैकलिस्ट करा जाएगा या किसी झूठे आरोप में जैल दाखिल करा दिया जायेगा विकास गोस्वामी के द्वारा बोला गया था जिससे हम सभी सुपरवाइज़र डरे और सहमे हुए थे। इस फंडिंग की शिकायत हम सभी सुपरवाइज़रो द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त छत्तीसगढ़ को 20/09/2023 को किया था और उसकी प्रतिलिपि माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन,माननीय गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन,माननीय आबकारी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ और माननीय कलेक्टर महोदय बलौदाबाजार-भाटापारा को दिया गया था जिसमें कोई कार्यवाही नहीं हुई और इस शिकायत की जानकारी सहायक आबकारी आयुक्त विकास गोस्वामी जी को हो चुका है और अब उनके द्वारा हम सभी सुपरवाइज़र को अधिक प्रताड़ित करते हुए मेरे खिलाफ शिकायत कियो हो करके अधिक पैसों की मांग की जा रही है पैसा नहीं देने पर मौखिक रूप से स्थानांतरण एवं एवं कार्यमुक्त कर ब्लैकलिस्ट करने की धमकी दिया जा रहा है।जिसकी शिकायत आज दिनांक 29/09/2023 को हम सभी सुपरवाइज़र द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय जी बलौदाबाजार-भाटापारा को एक आवेदन दिया गया जिसमें हम सभी सुपरवाइज़र की मांग है कि एक सप्ताह के भीतर कोई उचित कार्यवाही की जाए और यदि कोई उचित कार्यवाही नहीं होने पर हम सभी सुपरवाइज़र एवं समस्त दुकान कर्मचारियों द्वारा इस प्रताड़ना से मजबूर होकर दुकानों को बंद कर जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ पुतला दहन कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।