शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ (छ. ग.) से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई शासकीय महात्मा गांधी स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय खरसिया स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली।।
खरसिया/वीपीएम_जल शक्ति मंत्रालय/पेयजल और स्वच्छता विभाग एवं आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ (छ. ग.) से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई शासकीय महात्मा गांधी स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय खरसिया द्वारा श्रमदान सफाई अभियान चलाया गया। श्रमदान सफाई अभियान का आयोजन दिनांक 30 सितंबर को गोद ग्राम मौहापाली में रैली निकाल कर, तालाब के किनारे बने शिव मंदिर आस-पास की सफाई राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर्स द्वारा किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डी.के भोई ने राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर्स को स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य बताया ।
राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर सुप्रिया भारद्वाज,हंसा साहू,रेखा साहू, अमन राज, जीतू सारथी,सेजल धीरहे, पायल केवट, सुशील महंत, निरज साहु, निखिल यादव, रघुवीर पटैल,आशीष बंजारे,हरिशंकर, पुपेंद्र,सरोज कुमार यादव,योगेश्वर चौहान,उत्तम चौहान, कलेश्वर,सोमेश दास, संतोष गवेल, शशीकांत,पिंकी बंजारे,रेशमी , कामनी,दुर्गा कुर्रे,इश्मिता सिदार, उत्तरी,किरण लहरे,पूजा उराव, खुशबूलता, वैष्णवी, सिबरन खातून,कामिनी डनसेना,सोना चौहान,चांदनी सिदार, शीतल श्रीवास, प्रियंका , देवनारायण डनसेना कार्यक्रम में उपस्थित रहें । राष्ट्रीय सेवा योजना के सीनियर वालंटियर गौरव राठौर, चित्रांशु राय, श्रद्धा कुर्रे, तनु टंडन, पंकज सोनी ने स्वयं सेवक और सेविकाओं को सफल आयोजन हेतु गाइड लाइन कर कार्यक्रम को संपन्न कराया।राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर सुप्रिया भारद्वाज,हंसा साहू,रेखा साहू, अमन राज, जीतू सारथी,सेजल धीरहे, पायल केवट, सुशील महंत, निरज साहु, निखिल यादव, रघुवीर पटैल,आशीष बंजारे,हरिशंकर, पुपेंद्र,सरोज कुमार यादव,योगेश्वर चौहान,उत्तम चौहान, कलेश्वर,सोमेश दास, संतोष गवेल, शशीकांत,पिंकी बंजारे,रेशमी , कामनी,दुर्गा कुर्रे,इश्मिता सिदार, उत्तरी,किरण लहरे,पूजा उराव, खुशबूलता, वैष्णवी, सिबरन खातून,कामिनी डनसेना,सोना चौहान,चांदनी सिदार, शीतल श्रीवास, प्रियंका , देवेन्द्र डनसेना कार्यक्रम में उपस्थित रहें । राष्ट्रीय सेवा योजना के सीनियर वालंटियर गौरव राठौर, चित्रांशु राय, श्रद्धा कुर्रे, तनु टंडन, पंकज सोनी ने स्वयं सेवक और सेविकाओं को सफल आयोजन हेतु गाइड लाइन कर कार्यक्रम को संपन्न कराया।
देखिए वीडियो 👇
Coverage news 📰📰