December 23, 2024

भाईचारा बनाओ सम्मेलन का सफल आयोजन…

इंडियन डेमोक्रेटिक अलायंस (IDA) के तत्वावधान में हुआ भाईचारा बनाओ सम्मेलन

पत्रकारों को मोमेंटो देकर किया सम्मानित कहा…ना वोट बिकने दे ना कलम बिकने दे… निर्भीक और निष्पक्ष खबर करें प्रकाशित

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का बेमेतरा कृषि उपज मंडी बेमेतरा में बड़ी जनसभा को नबा कुमार सरनिया जी ने किया संबोधित

उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा) – फुट करो और राज करो के आतंक की काली छाया से पूरा देश बर्बाद हो रहा है। वहीं देश भर के सभी राज्यों में एस सी एस टी एवं अल्पसंख्यक समाज के कुछ लोगों के द्वारा राष्ट्रीय पार्टी का गठन तो किया किन्तु फुट होने के वजह से सरकार भी नहीं बना पा रहे हैं नतिजन जिस उद्देश्य से पार्टी तैयार किया गया उस मुल लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे ही देश भर के हर क्षेत्रों में राजनैतिक दल एवं पार्टीयो को इंडियन डेमोक्रेटिक अलायंस आई.डी.ए. पार्टी से गठबंधन करके देश की शासक बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला मुख्यालय के कृषि उपज मंडी प्रांगण पर भाईचारा बनाओ सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नबा कुमार सरनिया सांसद असम एवं राष्ट्रीय संयोजक आई.डी.ए गठबंधन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष गण सुरक्षा पार्टी व सम्मेलन की अध्यक्षता कुमार गायकवाड़ प्रदेश संयोजक आई डी ए गठबंधन ने की तथा संचालक भागवत पात्रे,(विश्वरत्न) डॉ.बी.आर.अम्बेडकर मिशन के संयोजक एवं राष्ट्रीय जन सम्पर्क पार्टी के अध्यक्ष,व विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे साहब सिंह धनगर भैया जी संस्थापक राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी एवं प्रदेश संयोजक आई.डी.ए. गठबंधन उत्तर प्रदेश,बी डी चौधरी प्रस्तावक एवं राष्ट्रीय प्रचारक (IDA) गठबंधन सहित सुरजपाल सिंह कश्यप,अत्तर सिंह पाल,मोहन झापट,की शानदार छत्तीसगढ़ की बेमेतरा जिले की पावन धरा में डी.जे.मे थिरकते युवाओं की टीम तथा आतिशबाजी के साथ अखाड़ा दल की मनमोहक प्रदर्शन के साथ में आए अतिथियों को बेमेतरा सिंगनल चौक से लेकर कार्यक्रम स्थल पर आतिशबाजी करते हुए अतिथि का स्वागत किया गया। मंच पर पहुंचे ही भाई चारा बनाओ का एक स्वर में नारेबाजी करते हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। तदपश्चात कार्यक्रम की शुरुआत बौद्धिसत्व बाबा साहब बी आर अम्बेडकर के तैल चित्र में आए अतिथियों ने फूल माला से अर्पित कर प्रारम्भ हुआ। आए सभी अतिथियों ने एक मंच के बैनर तारे भाईचारा बना सम्मेलन को आगाज करते हुए क्षेत्रीय पार्टियों को आह्वान किया साथ ही एक जुट होकर प्रदेश और देश का शासक बनाने की अपील की आज दिनांक 29 सितम्बर 2023 को प्रातः 11:00 बजे से स्थान कृषि उपज मंडी बेमेतरा इंडियन डेमोक्रेटिक अलायंस आई.डी.ए. गठबंधन के तत्वाधान में भाईचारा बना सम्मेलन का आयोजन किया गया सम्मेलन की अध्यक्षता कुमार गायकवाड़ प्रदेश संयोजक आइडिया गठबंधन ने की तथा संचालक भागवत पत्र प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय घोषित समाज पार्टी ने किया मुख्य अतिथि के रूप में पधारे माननीय नबा कुमार सरनिया सांसद असम एवं राष्ट्रीय संयोजक आई.डी.ए गठबंधन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष गण सुरक्षा पार्टी के ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 96% आबादी एससी एसटी ओबीसी एवं अन्य संख्या को की है लेकिन 4% आबादी वालों के नेतृत्व में सरकारी विगत 76 वर्ष से प्रदेश से सत्तारूढ़ है उनकी नीतियों की वजह से जल जंगल जमीन खनिज संपदा एवं स्वशासन की सामाजिक न्याय व्यवस्था को व्यवस्था किया गया है इस लड़ाई को आइडिया गठबंधन के द्वारा लड़ा जा रहा है विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे माननीय साहब सिंह धनगर भैया जी संस्थापक राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी एवं प्रदेश संयोजक आई.डी.ए. गठबंधन उत्तर प्रदेश में कहां की 76 वर्ष की आजादी में देश के विद्वान सभी वर्गों समुदाय धर्म एवं जातियों के लोगों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में शिक्षा,नौकरी ,व्यापार ,राजनीतिक आदि क्षेत्रों में हिस्सेदारी नहीं मिली जिनके वजह से आज भी समाज का पिछड़ा पड़ा हुआ है जिनकी वजह से एससी, एसटी ,ओबीसी एवं अल्पसंख्यकों की आर्थिक शैक्षणिक आज तक सुधार नहीं हो पाया है । 76 वर्ष की आजादी में सरकारों की गलत नीतियों के कारण छत्तीसगढ़ में निवासरथ 96% प्रतिशत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यकों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में शिक्षा नौकरी व्यापार राजनीतिक धन धरती जान जंगल खनिज संपदा में हिस्सेदारी नहीं मिली जिनमें वजह से उनकी आर्थिक शैक्षणिक सामाजिक एवं राजनीतिक स्थिति बहुत ही रहनी है अपनी-अपनी हिस्सेदारी लेने के लिए एवं जातिगत जनगणना कराने एक शिक्षा नीति लागू करने भ्रष्टाचार खत्म करने नशाखोरी खत्म करने बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने महिलाओं को सम्मान दिलाने एवं किसानों के उत्थान हेतु स्वामी नाथन आयोग की सिफारिश को लागू करने हेतु इंडियन डेमोक्रेटिक अलायंस के तत्वाधान में एससी एसटी ओबीसी एवं अल्पसंख्यकों के बीच भाईचारा बनाने हेतु भाईचारा बना सम्मेलन का आयोजन किया गया अपने लिए तथा अपने आने वाले पीडिया के भविष्य के लिए के तमाम क्षेत्रीय छोटी-छोटी पार्टियों एवं दलों को एकत्र करने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *