जिला स्तरीय परामर्शदात्री और समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न…
डाकेश्वर साहू (धमतरी):- जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति रोक्तिमा यादव की अध्यक्षता मे गत दिनों कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहूत की गई। इस अवसर पर भारतीय रिज़र्व बैंक रायपुर के सहायक महाप्रबंधक श्रीमति अदिति दुबे, आयुक्त, नगरनिगम धमतरी श्री विनय पोयाम, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री सुरेन्द्र पूरी गोस्वामी, सहायक निर्देशक पशुपालन एवं डेयरी श्री महेश सिंह बघेल, मत्स्य विभाग सुश्री प्रियंका ध्रुव, श्री जय प्रकाश वर्मा सहित बैंकों के संयोजक और शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।
बैठक में पिछले तिमाही जून 2023 में बैंकों की उपलब्धि और शासकीय योजनाओं के तिमाही के लक्ष्य एवं उपलब्धि पर बैंकवार समीक्षा किया गया। इस मौके पर किसान क्रेडिट कार्ड-कृषि, पशुपालन, मत्स्य और पी.एम स्वनिधि के अंतर्गत बैंक ऋण स्वीकृति संतोषप्रद न होने पर नाराजगी प्रकट किया गया। इसके अलावा बैंकर्स की अनुपस्थिति पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती यादव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया की उन बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय को सूचित किया जाए। बैठक में जिला अग्रणी प्रबंधक श्री सत्य प्रकाश ने सभी बैंकों की ओर से योग्य ऋण प्रकरणों को जल्द स्वीकृत करने एवं प्राथमिकता क्षेत्र में ऋण को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया।