December 23, 2024

नवागढ़ कालेज में मनाया गया जनकवि कोदुराम की 56 वी पुण्यतिथि

नवागढ़ कालेज में मनाया गया जनकवि कोदुराम की 56 वी पुण्यतिथि

गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा:- बेमेतरा जिला स्थित नवागढ़ मुख्यालय का शासकीय कोदुराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में शुक्रवार को स्वर्गीय श्री कोदूराम दलित जी की 56 वी पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित हुई बता दें कि नवागढ़ महाविद्यालय जिसके नाम से जाना जाता है वो जन कवि कोदुराम दलित जी की पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कोदूराम दलित के पुत्र अरुण निगम रहे व साथ ही साथ कोदुराम दलित के चार पीढ़ी एक साथ मौजूद रहे जिसमें कोदुराम जी के नाती पोतों ने भी सिरकत की व साथ ही कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ जिसमें नवागढ़ के जाने माने कवि रमेश चौहान मनोज श्रीवास्तव सुरेन्द्र चौबे आदि लोग मौजूद उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत कोदुराम दलित जी के पुत्र ने अपने पिता की छायाचित्र पर पुजा अर्चना कर प्रारंभ हुई जिसके बाद आये हुए सभी अतिथियों ने कवि सम्मेलन में अपने जौहर दिखाए और समां बांध दिया वहीं श्री अरुण निगम ने भी अपने पिता स्वर्गीय कोदूराम दलित के जीवन के कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों पर बारीकी से प्रकाश डाला जिसमें किस प्रकार दलित जी एक जन कवि के रूप में समाज सेवा व उनकी समाज की प्रति क्या आस्था रही जैसे बिन्दुओं पर विचार व्यक्त किए नवागढ़ कॉलेज मेरे पिता के नाम पर रखा गया है इस बात का मुझे हमेशा ही गर्व रहेगा मेरे पिता ने हमेशा से समाज सेवा व साहित्य उत्थान का काम किया है सभी अतिथियों का साल व श्री फल भेंट कर प्राचार्य मंगली बंजारा ने स्वागत किया अंत में छात्रो ने भी कोदुराम जी के पुत्र को उनके पिता श्री दलित जी की छाया चित्र भेंट की मौके पर उपस्थित महाविद्यालय स्टाफ प्रभारी प्राचार्य मंगली बंजारा,सहायक प्राध्यापक निर्मल कुमार,महेंद्र साहू,विकास जोशी,राजकुमार भारद्वाज,सी एल बरगाह,दुर्गा सोनी,नीलम दीपक,जनभागीदारी अध्यक्ष मनीष साहू,छात्र नेता परमेश्वर पात्रे,शिखा गेडाम,अजित चतुर्वेदी,विजय चतुर्वेदी,भागीरथी,सुरेन्द्र,प्रशांत,नैना,साहिल,रुपा सहित पुरा स्टाफ व बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं मौजूद रहे अंत में अरुण निगम जी ने छात्र नेता परमेश्वर पात्रे को विशेष रूप से धन्यवाद दिया पुन्यतिथि पर महाविद्यालय आने के लिए सुचना देकर बुलाया व पुरे महाविद्यालय परिवार का भी धन्यवाद दिया स्नेह और सम्मान के लिए कार्यक्रम का सफल मंच संचालन अतिथि व्याख्याता चुम्मन लाल वर्मा के द्वारा किया फिर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा करते हुए प्राचार्य ने कार्यक्रम का समापन किया ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *