December 23, 2024

शिवसेना(उद्धव गुट)ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर पटवारियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया.

शिवसेना(उद्धव गुट)ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर पटवारियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया

सूरजपुर | शिवसैनिकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौपकर आरोप लगाया है की पटवारी कार्यालय सूरजपुर एवं आसपास के अन्य क्षेत्रों में पटवारियो द्वारा प्राइवेट कर्मचारी रखकर वसूली की जाती है शिवसेना (उद्धव गुट) ने जांच कर कार्रवाई की मांग कि है। शिवसैनिकों ने अनुविभागीय (रा.) अधिकारी को सौपे ज्ञापन में बताया है कि सूरजपुर हल्का पटवारियों द्वारा मनमानीपूर्ण ढंग से कार्य सहायक रख कर उनके माध्यम से रकम उगाही कराया जा रहा है। सूरजपुर सहित आस-पास के प.ह.में पटवारियों के द्वारा सहायक के तौर पर प्राईवेट व्यक्ति को रख कर भूमि खरीद बिक्री पत्र में १५ से २० हजार रूपये नामान्तरण में भी पैसा फौती में भी पैसा उक्त सहायक (दलाल) के माध्यम से की जा रही है। उक्त ह.प.जन शासकीय दस्तावेजो का लेखन भी दलाल सहायक के द्वारा कराया जाता है और रकम भी उसी के माध्यम से उगाही की जाती है। भ्रष्टाचारी किस्म के अधिकारी अवैध लाभ उठा कर जिले की जनता का शोषण कर रहे है। जिससे आम जनो को गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है। उक्त सहायक रख कर वसूली करने वाले ह.प. जनो को हटा कर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है।

ज्ञापन सौपने वालो में ज्ञानेंद्र कुमार शास्त्री, विष्णु वैष्णव मनीष द्विवेदी, जानकी देवी बलजीत सिंह मरकाम भूदयाल खंडे राम शिरोमणि पटेल राहुल क्लेशवर, दीपक, उमेश सिंह, सोहन, करना, मेहश, मुकेश, कर्मजीत, अमित,बृजलाल, गोपीचंद शिव प्रसाद, मोहन सिंह, कृष्णा कुमारी, अर्जुन, धर्मपाल, जय सोनवनी, परसोतम सिंह आदि शामिल थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *