छत्तीसगढ़िया ओलंपिकनौ खेल विधाओं में सम्मिलित होकर आठ खेल विधा में हासिल किए मेडल
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक
नौ खेल विधाओं में सम्मिलित होकर आठ खेल विधा में हासिल किए मेडल
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा:- बेमेतरा 29 सितंबर 2023 – छत्तीसगढ़ी खेल परंपराओं को बढ़ावा देने के उद्देश्यों से विभिन्न आयु वर्ग स्तर पर खेले गये छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का राज्य स्तरीय आयोजन रायपुर में 24 से 27 सितंबर बलबीर जुनेजा स्टेडियम बुढ़ातालाब में आयोजित हुई। जिसमें जिले के संभाग स्तर दुर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर अपनी खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। गिल्ली डंडा पुरुष वर्ग में दानीलाल, रामकृष्ण, सुखचौन, राजकुमार तथा रामफल ध्रुव ने प्रथम स्थान प्राप्त किए जबकि महिला वर्ग एकल विधा में आरती साहू ने कुश्ती में प्रथम स्थान पर अपना नाम दर्ज की। गिल्ली डंडा महिला वर्ग में दुलारी यादव, दुकलहीन, यशोदा देवांगन, रमला तथा आरती कुर्रे, बांटी महिला में दुलारी बाई, गीता निषाद, सेवती बाई तथा रामेश्वरी निषाद वहीं एकल खेल में 100 मीटर दौड़ में बिसाहू ध्रुव तथा संतोष साहू ने कुश्ती में सभी ने द्वितीय स्थान हासिल करने में सफल रहे।मुख्यमंत्री श्री
भूपेश बघेल ने विजय प्रतिभगियों को पुरस्कृत किया।
वहीं बहुत कम फासला से कबड्डी में तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों में उमेश वर्मा, अरुण कुमार, विनय कुमार, जयकिशन, मुनेश, नितेश, डिगेश्वर, कृष्ण कुमार, महेश्वर तथा विरेन्द्र थे। एकल खेल में विरेन्द्र साहू को गेड़ी दौड़ में तृतीय स्थान पर संतोष करना पड़ा। राज्य स्तर पर खेल को संपादित कराने में जिले से कमल नारायण शर्मा उप पुलिस अधीक्षक, दिनेश शर्मा, नारायण यादव, पवन साहू, चोवाराम मधुकर, संजय कोसले, प्रभुराम जावेद उमा साहू, वंदना लाउने, अमोल सलाम, रुपेश यादव ने प्रशिक्षक एवं प्रबंधक के रूप में खान, सम्मिलित रहे। इस प्रदर्शन पर विघायक श्री आशिष छाबड़ा, कलेक्टर पी. एस. एल्मा सहित सी.ई.ओ. जिला पंचायत लीना मंडावी, अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी. एम. मारकण्डे, अरविंद मिश्रा जिला शिक्षा अधि. भूपेन्द्र उपाध्याय नगर पालिका अधिकारी नागेश्वर तिवारी प्र.खेल अधि. सहित जिले के व्यायाम शिक्षक मनोज बख्शी, अजय शर्मा, राजपूत एवं अन्य खेल प्रेमियों ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित किए।
समा.क्र.132/फोटो संलग्न