कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में मंत्री कवासी लखमा ने स्थानीय भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा, शिवरतन शर्मा लुटेरा विधायक है. फर्जी विधायक को भाटापारा से बदलना है.
बलौदाबाजार. मल्लिकार्जुन खड़गे और CM बघेल कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में शामिल होने के लिए भाटापारा के सुमाभाटा पहुंचे. जहां मल्लिकाअर्जुन और भूपेश बघेल शासकीय योजनाओं को लेकर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे हैं. साथ ही 270 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया. साथ राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों के खाते में 15वीं किस्त डाली है. 24 लाख 52 हजार किसानों को ऑनलाइन 1895 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई है. इस दौरान कई मंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहे. इतना ही नहीं मंत्री लखमा ने भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा को आड़े हाथ लेते हुए जमकर निशाना साधा.
बता दें कि, मंत्री कवासी लखमा ने स्थानीय भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा, शिवरतन शर्मा लुटेरा विधायक है. फर्जी विधायक को भाटापारा से बदलना है.
इस कार्यक्रम मुख्य मंच पर मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, कुमारी सैलजा, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, मो. अकबर, कवासी लखमा, मोहन मरकाम, अमरजीत भगत, अनिला भेंड़िया सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.