ईद मिलादुन्नबी व गणेश विसर्जन को लेकर करंजी पुलिस ने किया शांति समिति बैठक का आयोजन
ईद मिलादुन्नबी व गणेश विसर्जन को लेकर करंजी पुलिस ने किया शांति समिति बैठक का आयोजन
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/ पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला के निर्देशानुसार ईद-ए-मिलाद पर्व, गणेश विर्सजन व दतिमा जम्बूरी ग्राउंड में आयोजित होने वाली कर्मा मेला के विषय पर शांतिपूर्ण माहौल और सौहार्द्रपूर्ण ढंग से मनाए जाने के संबंध में करंजी चौकी प्रांगण में चौकी प्रभारी करंजी प्रदीप कुमार सिदार के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में विभिन्न धर्म के प्रतिनिधियों और संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। सभी ने ईद ए मिलाद पर्व व गणेश विर्सजन शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का आश्वासन दिया। चौकी प्रभारी प्रदीप सिदार ने सभी से अपील की है कि हमेशा ही भाईचारे की मिसाल रहा है। इस तहजीब और परंपरा को बनाए रखें। उन्होंने समिति के सदस्यों और युवाओं को शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय सहभागिता निभाने अपील की है। त्योहारों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
इस शांति समिति बैठक में प्रधान आरक्षक हरविंदर सिंह, जयप्रकाश कुजूर, जवाहरलाल सिंह आरक्षक जितेंद्र सिंह, मितेश मिश्रा, दीपक किस्पोट्टा सहित मोहिबुल हसन, मुसताक अली, जहांगीर हसन, इसराइल खान, बाबी सिंह, दीपक जायसवाल, राजेश राजवाड़े सहित क्षेत्र के सरपंच एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।