डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने दी नृत्य की प्रस्तुति, बांधा समां
डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने दी नृत्य की प्रस्तुति, बांधा समां
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर- नवयुवक गणेश पूजा समिति राई (जुनापारा) के द्वारा पूजा पंडाल में डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित डांस प्रतियोगिता में प्रस्तुति से बच्चों ने अपना जलवा बिखेरा। बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंज उठा। फिल्मी धुनों, देश भक्ति पर बच्चों के नृत्य की प्रस्तुति पर दर्शक झूमते नजर आए। प्रतियोगिता में 36 प्रतिभागियों ने हिस्सेदारी की। समिति के निर्णायकों के द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर प्रथम स्थान मिस्ठी पैकरा को युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव राहुल जायसवाल के द्वारा 1100 नगद व शील्ड से नवाजा गया। द्वितीय सब्बा खान को वार्ड पंच बसंत जायसवाल के द्वारा 500 नगद और शील्ड से नवाजा गया। तृतीय प्रियंका सिंह समिति के द्वारा 300 शील्ड एवं राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा टॉप इलेवन नृत्यकर्ताओं को इनामी राशि दी गई। मौके पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि वहीं कार्यक्रम के आयोजन से मनोरंजन होता है। वहीं उन्होंने डांस प्रतियोगिता की प्रशंसा करते हुए कहा ऐसे कार्यक्रम से न सिर्फ मनोरंजन होता है। बल्की बच्चों का मानसिक विकास होता है और बच्चों में छुपी प्रतिभा को निखर का सामने आती है। तथा ऐसे कार्यक्रम को लेकर समिति का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन अनूप जायसवाल ने किया।
इस कार्यक्रम में केशव जायसवाल, दुर्गा सिंह पैकरा, दीपक जायसवाल, अंकित जायसवाल, संजय जायसवाल, मनोज जायसवाल, राजेश यादव, विनय यादव, आशीष जायसवाल, रोहित जायसवाल, अविनाश यादव, अरुण देवांगन, अश्वनी देवांगन, अमरेश पैकरा, राजा पैकरा, इंद्र देव यादव, सोनू देवांगन, उतम पाल नितेश, चंदन, सुधेश, अमन देवांगन सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे