December 23, 2024

कम मतदान वाले बूथों में नुक्कड़ नाटक के जरिये मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने किया जागरूक…

डाकेश्वर साहू (धमतरी):- कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के मागदर्शन में जिले के मतदाताओं को जागरूक करने मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आजलो- वोटर टर्न आउट बूथ 108, 172, 175 रत्नाबांधा, हटकेशर में जेनेसिस काॅलेज धमतरी के छात्र-छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों द्वारा बैनर, तख्तियों एवं नारों के माध्यम से काॅलेज से रैली निकालकर राजीव चौक, सुभाषनगर, नंदी चौक, आत्मानंद स्कूल के पास और गणेश पंडाल के पास नुक्कड़ नाटक कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। साथ ही उपस्थित मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए शपथ दिलाई। सभी ने निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलायी गयी। इस अवसर पर छात्रों को अपने अभिभावकों, परिजनों तथा आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने कहा गया। सभी ने मैं भारत हूं…गीत गाकर शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम में स्वीप प्रभारी गौरव लोहाना, प्राचार्य शिरोमणि सोनी, प्रोफेसर मोहिता परमार, ओशिन कटारिया, अंकित सोनी शामिल हुए।

मतदाता जागरूकता के लिए महाविद्यालयीन छात्रों ने निकाली रैली

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *