December 23, 2024

अधिग्रहित भूमि के एवज में नौकरी नहीं मिलने पर भूमि स्वामी आमगांव खुली खदान परियोजना को बंद कर करेगें अनिश्चितकालीन हड़ताल 464 में आज तक केवल 37 लोगों को ही दिया रोजगार..

अधिग्रहित भूमि के एवज में नौकरी नहीं मिलने पर भूमि स्वामी आमगांव खुली खदान परियोजना को बंद कर करेगें अनिश्चितकालीन हड़ताल

464 में आज तक केवल 37 लोगों को ही दिया रोजगार..

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर /जिले के विकास खण्ड रामानुजनगर।ग्राम पंचायत पटना के भूमि स्वामियों ने ज्ञापन के माध्यम से सूचना दिया है 28 सितंबर तक एस. ई. सी.एल. विश्रामपुर के द्वारा अधिग्रहित भूमि के एवज में नौकरी नहीं देने पर भूमि स्वामियों के द्वारा आमगांव खुली खदान परियोजना को बंद कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन में उल्लेख है कि ग्राम पटना की भूमि को एस.गई.सी.एल. विश्रामपुर के द्वारा आमगांव खुली खदान परियोजना हेतु अधिग्रहित किया गया है। पटना के अधिग्रहित भूमि के एवज मे 464 रोजगार सृजन हो रहे हैं। एस.ई.सी.एल. प्रबंधन के द्वारा भूमि मुआवजा राशि का भुगतान 4 से 5 साल पहले कर दिया गया है। परंतु अभी तक एस.ई.सी.एल. प्रबंधन के द्वारा 464 रोजगार में से मात्र 37 लोगों को रोजगार दे पाया है। प्रभावित भूमि स्वामी व उनके आश्रितों ने नौकरी के लिए एस.ई.सी.एल. दफ्तर का चक्कर लगा -लगा कर परेशान हो रहें हैं प्रबंधन के द्वारा नौकरी देने के लिए 4 साल से समय पर समय दिया जा रहा है। कई भूमि स्वामियों को अभी तक भूमि का मुआवजा नहीं मिल पाया है। 3 साल पहले घर,मकान ,परिसंपति, पेड़ पौधा का मुआवजा निर्धारण करने के बाद भी अभी तक प्रभावितों को मुआवजा राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। और न ही घर ,मकान ,परिसंपति के मुआवजा निर्धारण में हुई विसंगतियां को सुधारने व पुन:सर्वे के लिए कोई पहल किया जा रहा है। प्रबंधन के द्वारा भूमि स्वामियों व उनके आश्रितों के भविष्य व सपनो के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशों के बाद भी मनमानी तरीके से प्रबंधन घोर लापरवाही किया जा रहा है। जिसके कारण किसान व भूमि स्वामी,एवं आश्रितों को नौकरी नहीं मिलने पर आर्थिक क्षति के साथ मानसिक क्षति हो रही है। प्रभावित भूमि स्वामी के द्वारा एस.ई.सी.एल. प्रबंधन को लिखित में सूचना दिया गया है कि अगर 28 सितंबर तक हमें नौकरी आदेश नहीं दिया जाता है तो 29 सितंबर से आमगांव खुली खदान परियोजना का कोयला उत्खनन ,व परिवहन कार्य को बंद कर आमगांव खुली खदान परियोजना के मुख्य गेट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दिया है

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *