पत्नी से अवैध संबंध होने की शंका पर ग्रामीण ने अपने साथी कि नृशंस हत्या की।आरोपी ने फंदा डालकर मृतक को अपने मोटरसाइकल से बांधकर पूरे गांव में घसीटा।
पत्नी से अवैध संबंध होने की शंका पर ग्रामीण ने अपने साथी कि नृशंस हत्या की।
आरोपी ने फंदा डालकर मृतक को अपने मोटरसाइकल से बांधकर पूरे गांव में घसीटा।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/:– पत्नी से अवैध संबंध होने की शंका पर एक ग्रामीण ने अपने ही गांव के दूसरे व्यक्ति की नृशंस हत्या कर दी तथा शव को सड़क पर फेंक कर भाग गया। आरोपी के ऊपर हत्या करने का इतना जुनून सवार था कि उसने मृतक को पहले लात घूंसो से मारा उसके बाद भी मन नहीं भरा तो मृतक के गले में फंदा बांध कर 300 मीटर तक मोटरसाइकिल से घसीटा तथा उसके बाद भी उसको तसल्ली नहीं हुई तो उसने मृतक का गला फंदे से घोट कर फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भटगांव थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चुनगड़ी में बीती रात एक ग्रामीणों ने के पुलिस को सूचना दिया की गांव में बड़ा कांड हो गया है। सूचना पर भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि पूरे गांव में दहशत का माहौल था तथा मृतक सोमारू तिर्की पिता नानचू तुर्की उम्र 40 वर्ष का शव मेन रोड में पड़ा हुआ था तथा पूरे गांव के लोग दहशत में हैं। पुलिस और परिजनों ने शव को उठा करके अस्पताल पहुंचवाया।
भटगांव थाना प्रभारी फर्नानंद कुजूर ने घटना के संबंध में बताया कि आरोपी अशोक राजवाड़े पिता जंग साय राजवाड़े उम्र 39 वर्ष चुनगड़ी के वोटपारा का रहने वाला है तथा कोरबा में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में ड्राइवर का काम करता है। बीती रात वह सोमारु तिर्की के घर गया तथा उसको बोला कि चलो तुम्हें घुमा करके लाता हूं, पूरानी जान पहचान होने की वजह से वो उसके साथ चल दिया। उसको अपने मोटरसाइकिल में बैठा करके वह गांव के मुख्य मार्ग पर लाता है और जहां पर उसकी लात घुसो से जमकर पिटाई करता है।उससे सिर पर खून सवार था बाद भी उसका मन नहीं भरा तो उसने मृतक सोमरू के गले में गमछा से फंदा बना करके अपने मोटरसाइकिल से बांध कर 300 मीटर तक घसीटता है और गमछा से उसका गला घोट कर फरार हो जाता है।
इस घटना को देखकर पूरे गांव में दशरथ का माहौल निर्मित हो गया लोग अपने घरों में दुबक गए। मृतक के परिजनों की सूचना पर पुलिस जब गांव में पहुंची तो घटना के संबंध में कोई भी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं था। बाद में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू किया तो पूरे मामले का पता चला उसके बाद आरोपी पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि मृतक का उसके घर आना जाना था तथा उसे शक था कि उसके पत्नी के साथ उसका अवैध संबंध है। इसी आक्रोश में उसने सोमरु की हत्या कर दी है।
भटगांव पुलिस धारा 302 के तहत मामला पंजीकृत करके विवेचना प्रारम्भ कर दी है। इस हत्याकांड के बाद गांव में दशरथ का माहौल है। चौबीस घंटे के अंदर हत्या के मामले का खुलासा करने पर पुलिस की प्रशंसा हो रही हैं।