संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रसिद्ध गोस्वामी ने प्राप्त किया पहला स्थान.
संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रसिद्ध गोस्वामी ने प्राप्त किया पहला स्थान
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर- शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर द्वारा संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन श्यामा प्रसाद मुखर्जी बैडमिंटन हॉल में किया गया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में छात्र प्रसिद्ध गोस्वामी ने प्रथम स्थान एवं दूसरा स्थान इमांशु तिवारी ने प्राप्त किया।
प्रसिद्ध गोस्वामी का मंडलीय ट्रायल चयनित ने प्रदेश स्तर पर खेल हेतू चयन किया है। उन्होंने खेल के क्षेत्र में विकासखंड स्तर से लेकर जिला स्तर राज्य ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना और परिवार का नाम रोशन किया है। आयोजित संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रसिद्ध गोस्वामी ने विजेता बने साथ ही अब वे प्रदेश का नेतृत्व करेंगे। इससे पहले भी प्रदेश स्तरीय टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। प्रसिद्ध गोस्वामी एएसआई कुदरगढ़ चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी के पुत्र हैं प्रसिद्ध गोस्वामी के इस बेहतर प्रदर्शन से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है।