27 सितम्बर को टाऊन शीप में होगा संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज का पदार्पण
27 सितम्बर को टाऊन शीप में होगा संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज का पदार्पण
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी
गर्वित मातृभूमि/ झारखंड/ गढ़वा।
स्वर्वेद कथामृत के प्रवर्तक सद्गुरु पद उतराधिकारी सुपुज्य संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज का पावन पदार्पण दिनांक 27 सितम्बर,2023 दिन बुधवार को शाम 04:00 बजे होना सुनिश्चित हुआ है।इस बात की जानकारी देते हुए झारखंड प्रदेश के युवा समन्वयक एवं महदेइया इंटर कॉलेज के प्रोफेसर अरविंद प्रसाद गुप्ता ने बताया कि आगामी 17 एवं 18 अक्टूबर,2023 को भारत की अध्यात्मिक राजधानी वाराणसी में निर्माणाधीन स्वर्वेद महामंदिर के पवित्र प्रांगण में आयोजित 25000 कुंडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ को सम्पन्न करने एवं 7 मंजिलें महामंदिर में से दो मंजिल तक स्वर्वेद महामंदिर के पावन उद्घाटन का संदेश सुनाने के लिए महाराज श्री आगमन गढ़वा जिला के टाऊन शीप में बोकारो स्टील माइंस कालेज हो रहा है। रात्रि में दिव्य वाणी भी की जाएगी। सभी अध्यात्म जिज्ञासु दर्शन लाभ के अवश्य पधारे एवं अपना जीवन सफल करें।