थाना जयनगर पुलिस ने जुआ खेल रहे 5 जुआड़ियों को पकड़ा, 26300 रूपये किया जफ्त
थाना जयनगर पुलिस ने जुआ खेल रहे 5 जुआड़ियों को पकड़ा, 26300 रूपये किया जफ्त।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला के निर्देश पर अवैध कार्यो एवं जुआ खेलने वालों पर लगातार थाना-चौकी के पुलिस की कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में बीते रात्रि को जयनगर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम पण्डोनगर में हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पांचू, गौतम मण्डल, ठाकुर बाईन, गोपी राजवंशी व सुधानो मण्डल को पकड़ा जिनके कब्जे व जुआ फड से 26300 रूपये जप्त कर इन सभी के विरूद्व छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सरफराज फिरदौसी, एएसआई रघुवंश सिंह, वरूण तिवारी, प्रधान आरक्षक अशोक साहू, बृजकिशोर ध्रुर्वा व सैनिक नोहर सक्रिय रहे।