December 23, 2024

बोरियाकला चोरी में गुरु परिवार का सदस्य सतखोजन दास गिरफ्तार

बोरियाकला चोरी में गुरु परिवार का सदस्य सतखोजन दास गिरफ्तार

आरंग /खरोरा। बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सुने फ्लेट से हो रही निरंतर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मजहर खान, देहरू दास और आरंग विधानसभा से बीजेपी से दावेदारी कर रहे खुशवंत गुरु के परिवारिक सतखोजन दास को गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश किया गया साथ ही आरोपियों से चोरी का समान जब्त किया गया है दरअसल बोरियाकला कॉलोनी से निरंतर चोरी की घटना हो रही थी जिसमे दरवाजा, खिड़की, टंकी, पाईप आदि शामिल है।

जिसकी शिकायत मुजगहन थाना में प्रार्थी उप अभियंता अतुल कुमार सिँह द्वारा दर्ज कराई गयी थी थाना मुजगहन द्वारा इस संबंध मे जांच तथा पतासाजी किया जा रहा था जिसमे एंटी क्राइम एन्ड सायबर यूनिट की सहयोग से सीसी टीवी खांगाला गया और इसी बीच आरोपी मजहर खान गिरफ्त मे आया जिसने चोरी करने की बात अपने साथी रक्सेल के साथ स्वीकार की और उक्त समान को राजा कबाड़ी जो डेहरू दास लहरे और सतखोजन दास के पास समान बेचना बताया उसके साथियो को भी गिरफ्तार कर धारा 457,380,427 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया पुलिस ने सतखोजन दास डेहरू दास से 41 खिड़की, ग्रिल,5 स्टील सिंक,5 दरवाजा,1 पानी टंकी बरामद की सतखोजन दास गुरु परिवार से संबंध रखता है अतः इसका सीधा असर इस चुनावी समर मे पड़ेगा ऐसा लोगो का मानना है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *