December 23, 2024

रजवार समाज ने लक्ष्मी राजवाड़े को प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित किया

रजवार समाज ने लक्ष्मी राजवाड़े को प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित किया

मो0 सुल्तान सूरजपुर

सूरजपुर/भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची 17 अगस्त को जारी कर दिया है जिसमें भटगांव विधानसभा क्षेत्र से रजवार समाज से श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे को टिकट दिया है इससे हर्षित होकर रजवार समाज ने भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व आदरणीय नरेंद्र मोदी जी जे पी नड्डा जी एवं प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए भटगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम केनापारा में बैठक आयोजित किया गया इस बैठक में उपस्थित समाज के वरिष्ठ जनो ने कहा कि हमारे समाज के लिए यह गौरव का विषय है कि भारतीय जनता पार्टी है जिसने पहली बार रजवार समाज को बैकुंठपुर विधानसभा सीट से टिकट देकर सम्मान दिया आज के बैठक के मुख्य अतिथि रजवार समाज की धुरी पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री भैया लाल राजवाड़े ने भी कहा की भारतीय जनता पार्टी ने मुझे पहली बार टिकट देकर रजवार जाती का सम्मान बढ़ाया और रजवार जाति को एक नई पहचान दिया इसके बाद देखा ताकि में अन्य दल ने दिया तत्पश्चात आज 2023 के विधानसभा चुनाव में एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी ने रजवार समाज से समाज की बेटी श्रीमती लक्ष्मी रजवाडे को भटगांव विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है, प्रत्याशी श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व के द्वारा मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को विधानसभा प्रत्याशी बनाया है जो हमारे समाज के लिए गौरव की बात है इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को मैं धन्यवाद देती हूं और साथ ही साथ हमारे समाज के प्रबुद्ध जनों मतदाता बंधुओं से अपील करती हूं कि आपकी समाज की बेटी की मान सम्मान की रक्षा करना आप सब की जिम्मेदारी है आप मुझे अपना पूरा समर्थन देंगे ऐसा आशा है , और मैं यह भी कहती हूं कि यदि आप मुझे चुनकर विधानसभा भेजेंगे तो मैं रजवार समाज को आदिवासी बनाने संबंधी प्रकरण को आगे बढ़ाने के लिए मजबूती से पहल करूंगी इस पर भारी संख्या में उपस्थित समाज के वरिष्ठ जनो द्वारा दोनों हाथ उठाकर भारतीय जनता पार्टी को समर्थन किया गया रजवार समाज के धन्यवाद ग्रहण करने के लिए कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल एवं पूर्व गृह मंत्री राम सेवक पैकरा जी उपस्थित रहे। एवं रजवार समाज से पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रांत पदाधिकारी श्री सुभाष राजवाड़े कोरिया जिला के जिलाध्यक्ष रविशंकर रजवाड़े, पवन साय राजवाडे, राम टहल रजवाड़े, एवं प्रांत पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं ग्राम समिति के पदाधिकारी बंधु, बहने एवं भारी संख्या में मतदाता बंधु उपस्थित थे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *