December 25, 2024

सूरजपुर जिले को राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत मिले दो राज्य स्तरीय पुरस्कार.

सूरजपुर जिले को राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत मिले दो राज्य स्तरीय पुरस्कार

सूरजपुर/राष्ट्रीय सेवा योजना का 55 वां स्थापना दिवस एवं राज्यस्तरीय सम्मान समारोह, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर की संगठन व्यवस्था में कृषक सभागार में मुख्य अतिथि श्री ज्ञानेश शर्मा, अध्यक्ष योग आयोग छत्तीसगढ, अध्यक्षता डाॅ गिरीश चंदेल, कुलपति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर, विशिष्ठ अतिथि श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ शासन, क्षेत्रीय निदेशक डॉ- अशोक श्रोती (राष्ट्रीय सेवा योजना) भारत सरकार, डाॅ नीता बाजपेई, राज्य एन एस अधिकारी, छत्तीसगढ एवं समस्त अधिष्ठाता छात्र कल्याण, राज्य के नौ विश्वविद्यालयों के कार्यक्रम समन्वयक, समस्त जिलों के जिला संगठक, कार्यक्रम अधिकारी तथा छत्तीसगढ राज्य के विभिन्न जिलो से 1500 स्वयंसेवक छात्र छात्राओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस भव्य समारोह मे राज्य में संचालित 1200 इकाइयों एवं लगभग एक लाख स्वयंसेवकों में से एन एस एस के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य के लिए कुल 27 राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम समन्वयक डॉ एस एन पांडे के मार्गदर्शन, जिला संगठक सूरजपुर श्री चन्द्र भूषण मिश्र के कुशल निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रीता गिरी के कुशल नेतृत्व में सूरजपुर जिले की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अघिना सलका इकाई को उत्कृष्ट इकाई के रूप में प्रशस्तिपत्र एवं बीस हजार रुपए की राशि तथा उसी इकाई की स्वयंसेवक कुमारी सीमा विश्वकर्मा को उत्कृष्ट स्वयंसेवक के रूप में प्रशस्तिपत्र एवं दस हजार रुपए की राशि से सम्मानित किया गया। स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र एवं 10,000 रूपए का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया । श्री चन्द्र भूषण मिश्र जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सूरजपुर ने उक्त उपलब्धि हेतु विद्यालय की रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रीता गिरी एवं संस्था के प्राचार्य को बधाई दी ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *