बाल संरक्षण अधिनियम एवं पाक्सो एक्ट विषय पर कार्यक्रम
बाल संरक्षण अधिनियम एवं पाक्सो एक्ट विषय पर कार्यक्रम
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका विकास खंड उदयपुर में प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रमों की श्रृंखला में दिनांक २३.०९.२०२३ को प्रातः ९.०० बजे श्री मनोज जायसवाल जिला बाल संरक्षण अधिकारी सूरजपुर के मुख्य आतिथ्य तथा श्री अनिल कुमार बाल कल्याण समिति सरगुजा के सदस्य,श्री भरत गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता,श्री शिवचरण राम सामाजिक कार्यकर्ता के विशिष्ट आतिथ्य तथा श्री बी बी राम प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका की अध्यक्षता में बाल संरक्षण अधिनियम तथा पाक्सो एक्ट २०१२ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का सुभारंभ महापुरुषों के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात ,श्री रोहित बंजारा शिक्षक, कुमारी गरिमा दास कक्षा बारहवीं, सीमा रानी कक्षा ग्यारहवीं, कुमारी आरुषि कक्षा ग्यारहवीं, कुमारी कांति कक्षा ग्यारहवीं, प्रियांशी कक्षा नौवीं के द्वारा विषय पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनोज जायसवाल के द्वारा बाल संरक्षण अधिनियम एवं पाक्सो एक्ट के तहत विस्तार से जानकारी दी गई तथा पाक्सो एक्ट के तहत चार सूत्र say no मतलब विरोध करना,go, मतलब घटना स्थल से सुरक्षित स्थान पर चले जाना,tell मतलब सबसे विश्वसनीय व्यक्ति को अपनी समस्या बतलाना l,fIR कराना तथा सभी छात्राओं को ""चुप्पी तोड़ो "" को रोचक ढंग से समझाया गया एवं बाल विवाह, एवं टोनही प्रथा पर भी विचार व्यक्त किया गया।
श्री अनिल जी के द्वारा भी बाल संरक्षण विषय पर रोचक ढंग से संक्षिप्त उद्बोधन प्रस्तुत किया गया।श्री भरत गुप्ता द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को जीवन में आवश्यक शिक्षाओं को ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया गया।
आंगन्तुक समस्त अतिथियों का आभार प्रदर्शन श्री बी बी राम प्राचार्य तथा कार्यक्रम का संचालन श्री आशिष एक्का ब्याख्याता द्वारा किया गया।