December 24, 2024

आंगनबाड़ी सहायिका की नियुक्ति 18 माह बाद भी पूर्ण नही,बदल गए 4 सीईओ,2 सीडी पीओ.

आंगनबाड़ी सहायिका की नियुक्ति 18 माह बाद भी पूर्ण नही, बदल गए 4 सीईओ, 2 सीडी पीओ

प्रेमनगर का पदभार मिला प्रशिक्षु सुपरवाइजर को

सुरजपुर। प्रेमनगर विकासखंड में अनिमियता रुकने का नाम नही ले रहा है। प्रशासन अफसरों को मनमानी करने की खुली छूट देकर रखे हुए है। इसी कड़ी में प्रेमनगर विकासखण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में संचालित महिला बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओ हेतु 1 वर्ष पूर्व 15 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसका दांवा आपत्ति का समय व अन्य लोगो द्वारा दस्तावेज देने के बाद भी नियुक्ति नही हुई थी। तत्कालीन जनपद सीईओ नीलेश सोनी द्वारा नियमो को ताक में रख कर 6 माह पूर्व आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति कर दिया था। वहीं इसी विज्ञापन में अतिरिक्त आधा दर्जन अभ्यर्थियों की नियुक्ति 1 वर्ष बाद भी महिला बाल विकास के अफसरो द्वारा नही कर पाए है। नियुक्ति समिति द्वारा जारी सूची में प्रथम स्थान पर आए कार्यकर्ताओ व सहायिकाओं द्वारा बीते 24 अगस्त को कलेक्टर को लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की गई थी। जिस पर महिला बाल विकास प्रेमनगर के परियोजना आधिकारी के द्वारा 2 कार्यकर्ताओ की नियुक्ति कर दी है। किंतु 6 सहायिकाओं की नियुक्ति 1 वर्ष बाद भी नहीं हो पाया है।

अभ्यार्थियों ने 24 जुलाई को दिए कलेक्टर को लिखित शिकायत में बताया है कि एकीकृत बाल विकास परियोजना प्रेमनगर द्वारा वर्ष 2022 – 23 में कार्यकर्ता हेतु 7 पद, सहायिका हेतु 11 पद, मिनी कार्यकर्ता के लिए 1 पद हेतु विज्ञापन 20 जून 2022 को आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसका दावा आपति हेतु 22 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक था। जिसमे आवेदक ने मांगी गई समस्त दस्तावेज के साथ आवेदन किया था. कार्यालय व समिति द्वारा चिन्हाकिंत कार्याकर्ता व सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र 6 माह पूर्व दे दिया है जो ज्वाइन कर कार्यरत है। जबकि समिति द्वारा जारी एक लिस्ट में अभ्यार्थी सोनामति साहू पति स्व. राजेन्द्र प्रसाद, ग्राम भगवानपुर निवासी जो की विधवा है. इन्होने ग्राम भगवानपुर कोसमपारा में आँगनबाड़ी सहायिका हेतू फ़ार्म भरा था.

समिति द्वारा जारी सूचि में प्रथम स्थान में होने के बाद भी आज तक नियुक्ति नही दिया गया है. दूसरा अभ्यार्थी सुजाता पति श्री बीरेंद्र, ग्राम केदारपुर निवासी, इन्होने ग्राम केदारपुर नायकपारा के लिए निकाले आँगनबाड़ी सहायिका के पद के लिए आवेदन किया था, समिति द्वारा जारी सूचि में प्रथम स्थान पर होने के बाद भी नियुक्ति नही किया गया है.

अभ्यार्थी छायांति पांडे पति धनंजय, ग्राम महेशपुर निवासी, इन्होने ग्राम महेशपुर के लिए निकाले आँगनबाड़ी सहायिका के पद के लिए आवेदन किया था, समिति द्वारा जारी सूचि में प्रथम स्थान पर होने के बाद भी नियुक्ति नही किया गया है। वहीं सोन कुंवर पति श्री जोखू राम ग्राम केदारपुर निवासी द्वारा फार्म भरा गया था। इनका भी प्रथम स्थान में होने के बाद भी नियुक्ती पत्र नही दिया गया है।

जिसमे समिति द्वारा जारी सूची में प्रथम स्थान में होने के बाद भी आज तक नियुक्ति नही हो सका है। आवेदको द्वारा जनपद कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना प्रेमनगर में कई दफा जाकर नियुक्ति के सम्बन्ध में जानकारी चाही गई, किन्तु इनके द्वारा कोई जानकारी नही दिया जाता है. साथ ही कई अभ्यर्थियो द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में कई दफा शिकायत दिया जा चूका है जिसके बाद भी प्रशासन नियुक्ति नही किया है. जबकि साथ में ही फ़ार्म डाले अन्य अभ्यार्थियो का नियुक्ति 6 माह पूर्व हो चुका है। महिलाओं द्वारा 15 दिवस का समय नियुक्ति हेतु दिया था। जिसके उपरांत आंदोलन के लिए बाध्य होना बताया है। इस भर्ती के दौरान 3 जनपद सीईओ का तबादला हो चुका है। स्थानीय नेताओं का कहना है कि प्रशासन द्वारा एक वर्ष तक नियुक्ति नही की है। अब प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन द्वारा आचार सहिंता लगने वाला है। जिसके उपरांत नियुक्ति स्थगित हो जाएगा। बाकी बचे अभ्यार्थियों की नियुक्ति अंधर में है। इसका असर सत्तारूढ़ पार्टी को विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *