पंडित रविशंकर त्रिपाठी महाविद्यालय भैयाथान में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पंडित रविशंकर त्रिपाठी महाविद्यालय भैयाथान में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सूरजपुर/दिनांक 24/09/2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई, पंडित रविशंकर त्रिपाठी शासकीय महाविद्यालय भैयाथान द्वारा प्राचार्य सी बी मिश्रा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया |जिसमें महाविद्यालय के समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे| कार्यक्रम की शुरुआत में एनएसएस प्रभारी श्री चोलसाय जी के द्वारा NSS कैडेट्स को संबोधित किया गया |तत्पश्चात सहायक प्राध्यापक श्री राम कुमार कुजूर, अजय कुमार के द्वारा अपनी वक्तव्य दिया गया कार्यक्रम के अंत में सहायक प्राध्यापक डॉ. रविशंकर चौहान जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया| उसके बाद NSS कैडेट्स के द्वारा शासकीय सामुदायिक चिकित्सालय भैयाथान के परिसर की साफ सफाई करके श्रमदान किया गया | शासकीय चिकित्सालय भैयाथान के चिकित्सक डॉक्टर उत्तम सिंह जी के द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दिया गया |जिसमें उन्होंने बताया कि हमें खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए एवं समय-समय पर स्वास्थ्य का परीक्षण भी कराते रहना चाहिए| उन्होंने कहा कि अपने आसपास के व्यक्तियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना चाहिए| उनके द्वारा यह भी बताया गया कि ब्लड प्रेशर की जांच एवं दवा सरकारी चिकित्सालय में निशुल्क दिया जाता है |साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनाया जाता है |जिससे लोगों को इलाज के लिए अधिक से अधिक आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके |साथ ही साथ दर्द निवारक दवा नीमोस्लाइड के उपयोग से परहेज करना चाहिए| इसे भारत सरकार के द्वारा बैन किया गया है जिससे भविष्य में किडनी फेल होने की संभावना बनी रहती है| डॉक्टर उत्तम सिंह द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा चलाए गए अभियान एवं प्रयासों की प्रसंशा की गई।महाविद्यालय के NSS कैडेट्स के द्वारा इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया|जिसमें प्रमुख एक्टिव स्वयंसेवक कुमारी शिवमती मिंज,सुप्रीमकला टोप्पो,धर्मेंद्र सिंह,खुशी कुशवाहा,चंदा कुशवाहा,स्वाति कुशवाहा,अंजली पैकरा,महिमा पाटिल, उमा यादव,आशीष दुबे,भवर सिंह,अनुज सोनी सहित 60 से अधिक स्वयंसेवकों की उपस्थित रही|