December 23, 2024

थाना साजा स्टाफ द्वारा ग्राम भरदा कला में जन चौपाल एवं समाधान शिविर का किया गया आयोजन।

थाना साजा स्टाफ द्वारा ग्राम भरदा कला में जन चौपाल एवं समाधान शिविर का किया गया आयोजन।

• नशा मुक्ति के खिलाफ एवं सायबर अपराध, यातायात के नियमों के संबंध में आमजनों को किया गया जागरूक।


गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा:-      पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा जन चौपाल एवं समाधान शिविर लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है इस अभियान तहत दिनांक 23.09.2023 को थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री एवं अन्य स्टाफ, थाना साजा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भरदा कला में ग्रामवासियों को साइबर क्राइम से बचने, बैंक से लेनदेन करते समय सावधानी बरतने एंव अपने पासबुक एटीएम कार्ड को सुरक्षित रखने, बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्ति जैसे फेरी लगाकर सामान बेचने वाले व लॉटरी लगा है कहकर मोबाईल के जरिये ठगी करने वाले से सावधान रहने एंव कोई भी बाहरी अन्जान संदिग्ध व्यक्तियो की सुचना व कोई भी परेशानी हो तो हर संभव पुलिस का मदद लेने तथा नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान, साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पड़ने वाली प्रभाव से अवगत कराया गया। मोबाईल गुम लिंक व अभिव्यक्ति ऐप,, हमर बेटी हमर मान के संबंध में जानकारी दिया गया। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई। आमजन को यातायात के नियमों का हमेशा पालन करनें एवं दुपहिया वाहन चालको को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित कर अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। इस दौरान ग्राम भरदा कला के ग्राम सरपंच, कोटवार, वरिष्ठ व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *