स्वीप जिला नोडल अधिकारी ने मतादाता जागरूकता संबंधी जानकारी…
डाकेश्वर साहू (धमतरी):- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत एलूमिनी मीट का आयोजन धमतरी में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव सहित महाप्रबंधक उद्योग विभाग श्री सुरेन्द्र पुरी गोस्वामी, और निदेशक बड़ौदा आरसेटी सुश्री अनीता टुडू उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना से प्रशिक्षित हितग्राहियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए श्रीमती यादव ने मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। युवाओं ने भी अपने-अपने अनुभव अधिकारियों और प्रशिक्षकों के साथ साझा किए।
इस दौरान स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती यादव ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मतदान की शपथ दिलाई।उन्होंने युवाओं को मतदान का महत्व बताते हुए निष्पक्ष, भयमुक्त, बिना किसी प्रलोभन के, शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। साथ ही उन्होंने अपनी ही सरकार है, मत देना अधिकार है, देश के मतदाता है, वोट देना आता है, सबका यह अरमान है, करना सब मतदान है संबंधी नारे के जरिए युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।
![](https://i0.wp.com/www.garvitmatraabhoomi.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230923-WA0056-1024x683.jpg?resize=640%2C427)
![](https://i0.wp.com/www.garvitmatraabhoomi.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230923-WA0057-1024x683.jpg?resize=640%2C427)