खोपा में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
खोपा में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन-
सूरजपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना कोसम के मार्गदर्शन में पूरे जिले भर में स्वच्छता ही सेवा, कचरा मुफ्त भारत अंतर्गत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष में भैयाथान विकासखण्ड ग्राम पंचायत खोपा में देवधाम के समीप में ग्रामीण व आसपास ने स्वच्छता महिलाओं के बीच भैयाथान जनपद सीईओ विनय गुप्ता ने स्वच्छता सेवा पर कई चर्चाएं की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ऐसे स्थलों को चिह्नित किया जा रहा है जहां कूड़ा-कचड़ा जमा होता है साथ ही भविष्य में कूड़ा जमा न हो इसके लिए लोगों को जागरूक कर लगातार प्रेरित किया जाएगा एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी सार्वजनिक स्थल पर साफ-सफाई की गई। उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कचरा मुक्त भारत अंतर्गत विशेष रूप से स्वच्छता पर ध्यान देने के लिए जागरूक की जा रही है पहले सोच के बाद छः चरण पर हाथ धोने की विधि बताया गया प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने को जागरूक किया गया। प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए ग्राम पंचायत के गणमान्य लोगों से आग्रह की गई। साथ ही कचरा मुक्त भारत एवं स्वच्छ रखने का शपथ लिया गया। स्वच्छता ही सेवा के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रम को 2 अक्तूबर तक विभिन्न गतिविधियों से पूरा कर कचरा मुक्त पंचायत बनाया जाएगा साथ ही पौधरोपण, स्वच्छता शपथ का आयोजन हो रहा है। अभियान के तहत पंचायत प्रतिनिधियों से स्वच्छता ही सेवा अभियान का पम्पलेट, पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान मौके पर बीपीएम अंजना कुजूर, सरपंच सुखलाल सिंह, उपसरपंच अंत कुमार राजवाडे, सचिव उदय प्रताप सिंह, राजेन्द्र सोनी, ठाकुर राजवाड़े, दीपक, भोले सिंह, रामप्रताप राजवाडे, राजकुमार, नितेश सिंह, एवं काफी संख्या में स्वच्छताकमी महिलाएं उपस्थित रही।