धरतीपारा में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश पूजा.
धरतीपारा में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश पूजा
सूरजपुर- धरतीपारा में आकर्षक पंडाल में गणपति बप्पा को विराजमान कराया गया एवं भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जा रही है। पंडाल में गणेश उत्सव में से यह पंडाल मूर्ति स्थापित होते ही गणेश जी के जयकारों से गूंज उठा। शाम को बप्पा के दरबार में भजन संध्या का आयोजन हुआ। समिति के द्वारा आकर्षित पूजा पंडाल बनवाया गया है और सुबह शाम पूजा पंडाल में आसपास के गांव ग्रामीण भगवान गणेश का दर्शन करने पहुंच रहे हैं। मंगलवार की सुबह भगवान गणेश की स्थापना कर विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चारण के बीच की गई एवं शनिवार को विसर्जन किया गया इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु डीजे की धुन में नाचते हुए दिखे। आगामी दिनों में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पिछले कई सालों से धरतीपारा की पंडाल रौनक बढ़ती ही जा रही है।