प्राचीन दुल्ही तालाब में रहस्यमयी ढंग से मरने लगीं मछलियां,लोग हैरान.
प्राचीन दुल्ही तालाब में रहस्यमयी ढंग से मरने लगीं मछलियां,लोग हैरान
सूरजपुर/नगर में स्थित प्राचीन दुलही तालाब जिसमें विभिन्न प्रजातियों के हजारों मछलियां जिन्हें संरक्षित रखा गया है यहां मछलियां मारने पर भी प्रतिबंध है बावजूद इसके यहां हजारों की संख्या में मछलियां मृत पाया जाना चिंता का विषय बन गया है। लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. कई लोगों का मानना है कि यहां पर भारी गंदगी फैलाई जा रही है तालाब के किनारे भारी गंदगी का आलम है। दूषित पानी मछलियों के मौत का कारण हो सकते हैं।
यहां आने वाले लोग अक्सर तालाब में मौजूद मछलियों को आटे की गोलियां खिलाते हैं. ये तालाब तमाम धार्मिक कार्यक्रमों का केंद्र भी है. दूर दराज से लोग इस तालाब को देखने आते हैं रोज की तरह लोग जब सुबह यहां पहुंचे तो पानी के ऊपर मरी मछलियों को देखकर हैरान रह गये।
प्रशासन के द्वारा तालाब के सौंदर्यीकरण एवं साफ सफाई के लिए लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन वह धन कैसे और किस तरह खर्च हो रहे हैं इस सवालों के घेरे में है।
प्रशासन को तुरंत एक्शन लेते हुए बची हुई मछलियों को बचाने का प्रयास किया जाना चाहिए एवं मछलियां क्यों मर रही हैं कारण सामने लाना चाहिए।