December 23, 2024

विद्यालयों में कबाड़ से जुगाड़ टी.एल.एम. मेला का हुआ आयोजन

विद्यालयों में कबाड़ से जुगाड़ टी.एल.एम. मेला का हुआ आयोजन

सूरजपुर/22 सितम्बर 2023/  आज संयुक्त रूप से संकुल नवापारा, कन्या, बालक के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के विद्यालयों कबाड़ से जुगाड़ टी.एल.एम. मेला आयोजित किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप चंद्राकर, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार पोर्ते एव विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मनोज कुमार मंडल के निर्देश में संकुल केंद्र नवापारा में इस प्रदर्शनी में संकुल के प्राथमिक शाला के 13 विद्यालय और माध्यमिक शाला के 9 विद्यालय ने अपनी सहभागिता निभाई कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा कार्यालय से बीआरपी सुदर्शन राजवाड़े एवं रिटायर्ड संकुल प्रभारी दयानंद चौबे संकुल समन्वयक अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल, अनुज नारायण दुबे, जितेंद्र साहू की उपस्थिति में हुआ। विकासखंड से आए बीआरपी सुदर्शन राजवाड़े ने अपने उद्बोधन में कबाड़ से जुगाड़ मेले की प्रशंसा की तथा टीएलएम जो बनाए गए हैं उसकी तारीफ करते हुए उन्होंने शिक्षकों से कहा इस सामग्री का की सार्थकता तभी है जब आप अपने विद्यालय में इन मॉडलों के दिखाकर बच्चों की जिज्ञासा का समाधान करें।  सभी विद्यालयों ने विज्ञान गणित प्रौद्योगिकी के मॉडलों और और टीएलएम का प्रदर्शन किया सभी स्टालों का सूक्ष्म निरीक्षण निर्णायक व्याख्याता प्रवीण कच्छप, मन्नवर हुसैन अंसारी, अमित जायसवाल ने किया। मेले में संकुल केन्द्र नवापारा से प्रथम मा.शा.कन्या नवापारा द्वितीय मा.शा. केजीबीव्ही सूरजपुर संकुल केंद्र बालक से प्रथम प्राथमिक शाला तुरियापारा, द्वितीय माध्यमिक शाला बालक सूरजपुर संकुल केंद्र कन्या सूरजपुर से प्रथम प्राथमिक शाला पंचमंदिर द्वितीय प्राथमिक शाला बालक बड़कापारा विद्यालय रहे। प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यालयों को प्रशस्ति और समस्त विद्यालय को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया।
   

कार्यक्रम राजकुमारी राजवाडे, ज्योति साहू, स्वाति रानी सांत्रा, काजल पटेल, रवि बाबू कौशिक, बालेश्वर प्रसाद साहू, प्रदीप कुमार राय, कल्पना मैती, रजनी गुप्ता, प्रकाश सोलंकी, अरुण जायसवाल, शशि कला साहू, पदमलोचन पटेल, सरिता यादव, रीता सरकार, विकास कुमार राज, संजय शांडिल्य, छोटे लाल ठाकुर, नवीन गिद्ध, भावना सिंह, माधव प्रसाद पटेल, प्रेम कुमार जायसवाल, आदित्य शर्मा, दिलीप पटेल, पंकज कौशिक, सुनील चौधरी, कौशल प्रसाद चन्द्रा शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *