दिल्ली के जंतर मंतर में प्रदेश ओबीसी कांग्रेस के द्वारा जाति जनगणना को लेकर जोरदार प्रदर्शन। सूरजपुर जिले से महेंद्र साहू प्रदर्शन में हुए शामिल.
दिल्ली के जंतर मंतर में प्रदेश ओबीसी कांग्रेस के द्वारा जाति जनगणना को लेकर जोरदार प्रदर्शन। सूरजपुर जिले से महेंद्र साहू प्रदर्शन में हुए शामिल
सूरजपुर/नई दिल्ली जंतर मन्तर में ओबीसी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डाँ. चौलेश्वर चंद्राकर चंद्राकर के द्वारा जातीय जनगणना को लेकर प्रदर्शन किया गया । दोपहर 3 बजे छत्तीसगढ़ के ओबीसी कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा हाथों में तखती लेकर प्रदर्शन कर मोदी सरकार के ख़िलाफ़ ज़ोरदार नारे बाजी कर कहा कि केंद्र के बीजेपी मोदी सरकार आरक्षण विरोधी है इनका मंशा नहीं है जातीय गत जनगणना कराई जाए ये ओबीसी , एससी एसटी के आरक्षण के घोर विरोधी लोग है।ओबीसी के प्रदेश अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर के साथ रामरतन पटेल , कृष्णकुमार यादव , दिलीप कौशिक, सूरजपुर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष महेंद्र साहू ,संजय बरेठ, उज्ज्वल मिरी सहित कई कांग्रेस के समर्थकों ने अपने हाथो में तखती लेकर नारे बाज़ी की है भारत देश में जातिगत जनगणना किया जाए,ओबीसी, एसटी, एससी आरक्षण देना होगा,जो ओबीसी की बात करेगा देश में राज करेगा,ओबीसी एससी एसटी की आवाज़ राहुल गांधी है आज देश इनके साथ खड़े है इन नारों के साथ ज़ोरदार प्रदर्शन किया है चौलेश्वर चंद्राकर ने मोदी से सवाल किया है महिला आरक्षण ईसी चुनावी वर्षों में लागू किया जाये साथ ही महिला बिल आरक्षण के साथ सभी समुदाय वर्गो को लाभ दिया जावे। राहुल गांधी जी का आभार करते हुए कहा है कि संसद भवन में कल भारत सरकार में मात्र तीन सचिव कार्यरत है जबकि मोदी जी ओबीसी वर्ग से आते हैं लेकिन इन वर्गों को भारत सरकार में प्रतिनिधि नहीं मिल पाना दुर्भाग्य है आज ओबीसी वर्गों के साथ राहुल जी खड़े है भारत जोड़ो यात्रा में सभी वर्गों को लेकर यात्रा किए है लेकिन मोदी जी नफ़रत कि बाज़ार खोल रहे हैं । मोदी का मंशा दलित शोषित पिछड़ा, वर्गों को दबाने के लिए राज कर रहे है । अब आगामी चुनाव में निश्चित तौर में बीजेपी सरकार केन्द्र हटाना तय है । और इंडिया की सरकार बनना तय है । डाँ. चौलेश्वर चंद्राकर प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी छत्तीसगढ़ कांग्रेस