December 23, 2024

आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान शांतिपूर्ण सम्पन्न एवं संचार, सुरक्षा व कानून व्यवस्था संबंधी प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन।

आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान शांतिपूर्ण सम्पन्न एवं संचार, सुरक्षा व कानून व्यवस्था संबंधी प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन।


गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा:- आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 को व्यवस्थित/ शांतिपूर्ण सम्पन्न एवं संचार, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के लिए पुलिस मुख्यालय रायपुर एवं चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 21, 22 व 23.09.2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मीटिंग हाल में जिले के समस्त थाना/चौकी, समस्त शाखाओं एवं कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों एवं थाना/चौकी में गठित चुनाव सेल टीम को चुनाव संबंधी तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला  का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा के मीटिंग हाल में पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना/चौकी प्रभारियों, चुनाव सेल, सभी शाखा प्रभारियों की बैठक ली। जहां प्रशिक्षण के दुसरा दिन बेमेतरा पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा 2023 चुनाव में पुलिस की कार्य योजना और पुलिस की ड्यूटी के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान एसपी बेमेतरा आचार संहिता के पालन एवं पुलिस की निष्पक्ष कार्यशैली के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देकर निर्देश दिये। जिसमें आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संबंधी प्रशिक्षण दी गई। जिसमें मतपेटी एवं स्ट्रांग रूम सुरक्षा, संचार उपकरण की जांच कराकर सुनिश्चित कर ले कि सभी उपकरण ठीक स्थिति में है यदि कनेक्टिवीटी में कोई समस्या हो तो अभी से संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर दुरूस्त कराने, चुनाव नियंत्रण कक्ष मीडीया के साथ सतत संपर्क में रहकर समस्याओं के संबंध में सूचना प्राप्त कर आवश्यक मदद भेजना सुनिश्चित करने, असामाजिक तत्वों यथा निगरानी बदमाशों, गुण्डों,शराब पीकर हुल्लड/मारपीट करने वालों के विरूद्ध ठोस प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाने, शस्त्रों को लाने ले जाने पर निर्वाचन अवधि में प्रतिबंधित करने, मतदान केंद्रों की सुरक्षा एवं संचार व्यवस्था करने, प्रत्येक मतदान केन्द्रों की संपूर्ण व्यवस्था की जानकारी ली जावे। कमी होने पर संबंधितों को अवगत कराकर दुरूस्त कराया जाना सुनिश्चित करने, पोलिंग बूथों में आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन सुनिश्चित करने एवं आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा – निर्देशों की कडाई से पालन किये जाने के संबंध में बेमेतरा जिले के राजपत्रित अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियो एवं विभिन्न शाखाओं व कार्यालयों में कार्यरत अधि./कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। 

   आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु अपने थाना क्षेत्र में स्वयम थाना प्रभारी को भ्रमण करने एवं निगरानी बदमाश, माफी एवं गुण्डा बदमाशो, सजायाब, सस्पेक्ट की चेकिंग करने । ताकि चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे एवं अन्य चुनाव संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

     उपरोक्त प्रशिक्षण में अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, सहित चुनाव सेल व जिले के अन्य शाखा प्रभारी सहित थाना/चौकी प्रभारी एवं अधि./कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *