December 23, 2024

मतदाता जागरूकता अभियानरोजी-रोटी कमाने दूसरे शहर गए श्रमिक मतदाताओं को छात्र-छात्राओं ने पोस्ट कार्ड भेज कर मतदान की अपील की

मतदाता जागरूकता अभियान
रोजी-रोटी कमाने दूसरे शहर गए श्रमिक मतदाताओं को छात्र-छात्राओं ने पोस्ट कार्ड भेज कर मतदान की अपील की

गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा:- बेमेतरा 22 सितंबर2023/-. बेमेतरा ज़िले में हर जगह स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में बेमेतरा ज़िले कि विकासखंड की ग्राम पंचायत कोंगियाकला से ऐसे महिला-पुरुष श्रमिक जो रोज़ी-रोटी, कामकाज के लिए दूसरे राज्य के शहर या अन्य ज़िले में कामकाज हेतु गए है।उन्हें आज हाईस्कूल कोंगियाकला के छात्र-छात्राओं ने पोस्ट कार्ड भेजकर आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने की अपील की।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी साजा श्री निलेश चन्द्रवंशी ने बताया कि लगभग 40 महिला-पुरुष श्रमिक इस गांव से कामकाज के लिए छत्तीसगढ़ के बाहर अन्य राज्यों के भी दूसरे ज़िले में कामकाज के लिए गए है। इनके नाम मतदाता सूची में है ।उसकी जानकारी सरपंच और गांव के कोटवार से ली ।जिनमें जिसके डाक के पते मिले उन्हें छात्र. छात्राओं द्वारा पोस्ट कार्ड लिख कर आगामी विधानसभा में मतदान करने की अपील की गयी है।
बीते माह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पदुम सिंह एल्मा ने कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत ज़िले के महाविद्यालयों के नोडल प्राध्यापक एवं कैम्पस  एम्बेसडरों की बैठक ली थी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल जिला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मांडवी,अपर कलेक्टर श्री सी.एल मार्कण्डेय,उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री धनराज मरकाम सहित महाविद्यालय के नोडल प्राध्यापक एवं कैम्पस  एम्बेसडर उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पदुम सिंह एल्मा ने बैठक में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा यह अच्छी सेवा हैं,आप मतदाताओं को मतदान करने जागरूक करें। उन्होंने शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्यए मतदान में युवाए महिला, श्रमिक सहित सभी वर्ग की भागीदारी बढ़ानेए मतदान में आदि की जानकारी दी गई थी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *