December 23, 2024

निषाद (केवट) समाज का गौरवशाली इतिहास सभी युग में रहे है – बोधी राम निषाद.देखिए खास खबर..

निषाद (केवट) समाज का गौरवशाली इतिहास सभी युग में रहे है – बोधी राम निषाद

उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा) – महराजा गुहा निषाद राज चौक निर्माण और निषाद (केवट) समाज भवन भूमि पूजन कार्यक्रम स्थानीय टाउन हाल बेमेतरा में राजकीय गीत अरपा पैरी से शुरुवात के साथ सम्पन्न हुवा जिसमे हजारों की संख्या में जिला के सामाजिक महानुभाव एकत्रित हुए सबसे बडी विशेषता रही की बरसते पानी में समाज के लोग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में सामाजिक समरसता देखने को मिला वही अतिथियों को निषाद (केवट) समाज द्वारा मोमेंटो से सम्मानित किया गया। भूमि पूजन पश्चात सभा को क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा जी, नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू जी, नगर पालिका सभापति मनोज शर्मा जी, जिलाध्यक्ष निषाद (केवट) समाज दिलीप निषाद ने सम्बोधन किया एवं पूर्व प्रदेश महासचिव बोधी राम निषाद ने अपने सम्बोधन में निषाद (केवट) समाज की गौरवशाली इतिहास को बताया की सभी युग में मछुवारा निषाद (केवट) समाज सशक्त और सम्पन्न रहा है चाहे वह सतयुग हो, त्रेता युग हो या द्वापर युग हो। त्रेता युग में प्रभू श्री राम चंद्र और मछुवारा समाज के आराध्य श्रृंगेरपुर महाराजा गुहा निषाद राज की मित्रता बहुत ही मार्मिक रहा क्योंकि ज़ब किसी को समस्या होता है तो सबसे पहले अपने करीबी मित्र को ही याद करते इसलिए प्रभू श्री राम चंद्र को 14 वर्ष का वनवास हुवा तो सबसे पहले अपने बाल सखा, अनन्य भक्त महराजा गुहा निषाद राज को याद किया और उनके श्रृंगेरपुर क्षेत्र में रुके और गंगा पार भी निषाद राज के कहने पर आराध्य नत्था केवट ने कराया। वर्तमान समय में इतिहास कारो ने तोड़ मरोड़ कर निषाद (केवट) समाज के इतिहास को प्रस्तुत करने का प्रयास किया इसलिए हम सबको वाल्मीकि रामायण का अध्ययन जरुर करना चाहिए। हमारा समाज सर्व सम्पन्न हो इसके लिए हम सबको एकजुटता के साथ आगे बढ़कर प्रयास करना होगा शिक्षा के क्षेत्र में अपने अपने समाज के भवनो में निःशुल्क कोचिंग के साथ संस्कार केंद्र के रूप में संचालित किया जावे, स्वालंबन के क्षेत्र समाज के प्रत्येक लोग आत्मनिर्भर बने,सामाजिक क्षेत्र में पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए प्लास्टिक का उपयोग बंद हो,बोरिया परीक्षेत्र में समाज के लोगो द्वारा स्वयं के व्यय से सामाजिक भवन का निर्माण ग्राम खैरझिटी, ग्राम पौसरी में किया गया है जो अत्यंत ही साहसिक प्रसंशनीय है,राजनितिक क्षेत्र में भी आज आगे बढ़ने की आवश्यकता है । आज समाज की बातो को शासन प्रशासन सुन रहा है और मांगो को पूरा कर रहा है यह सब मछुवारा समाज की एकजुटता के कारण ही है जिन्हे निरंतर बनाये रखना,हम सबकी जिम्मेदारी है साथ ही भारतीय संसद द्वारा सर्वसम्मती से 33 % महिला आरक्षण बिल को पास किये जाने पर नारी ससक्तिकरण को बल मिलेगा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मातृशक्ति का सम्मान किया और आने वाले समय में भारतीय संस्कृति को सुरक्षित करते हुए भारत वर्ष विश्व गुरु की ओर अग्रसर होगा।
(केवट) समाज जिला स्तरीय सामाजिक छात्रावास हेतू जमीन 6525 वर्ग फुट बेरला रोड गुनर बोड में समाज के नाम से आबंटित हुवा है जिसके लिए राशि स्वीकृति की मांग 50. 00 लाख रूपये किया गया है जिससे बहुत ही जल्द जारी करवाने का बात क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक आशीष छाबड़ा द्वारा किया गया है साथ ही परपोडा एवं कंतेली निषाद (केवट) समाज भवन में नलकूप खनन की स्वीकृति हेतू घोषणा किया गया । वार्ड नंबर 6 मोहभट्टा में 15 लाख रूपये का सामुदायिक भवन निर्माण का भूमि पूजन, वार्ड नंबर 5 गार्डन के पास महाराजा गुहा निषाद राज और प्रभू श्री राम चंद्र की गला मिलते चौक निर्माण की क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला मंगत साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष पंचू राम साहू,पूर्व प्रदेश महासचिव छ. ग. निषाद (केवट) समाज बोधी राम निषाद, मोहभट्टा पार्षद धरम वर्मा, नगर पालिका सभापति मनोज शर्मा, प्रदेश संगठन सचिव अशोक निषाद, जिलाध्यक्ष दिलीप निषाद एवं अन्य अतिथियों द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुवा । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थिति रही नगर पालिका मुख्य कार्य पालन अधिकारी भूपेंद्र उपाध्यय, पार्षद गण मिंटा नामदेव, राजू साहू, नीतू कोठारी, नरेंद्र निषाद, शिव निषाद, कंसराम निषाद, राजेन्द्र निषाद, रामदिल निषाद, रामवतार निषाद, टीकू निषाद, ज्ञान प्रसाद निषाद, रेवा राम निषाद, दुखम निषाद, विकास निषाद, राजकुमार निषाद, महेश निषाद, घसिया निषाद, बलराम निषाद, देवप्रसाद निषाद, सीताराम निषाद, विरेन्द्र निषाद, जे डी धीवर, धनसिंह निषाद, गोरेलाल निषाद, बुधारू निषाद, रामलाल निषाद, अमोली निषाद, फागु निषाद, परदेशी निषाद समस्त परिक्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में समाज के गणमान्य माताए बहने उपस्थित हुए। मंच संचालन मीडिया प्रभारी मनोज निषाद एवं आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष कमलेश निषाद ने किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *