December 23, 2024

महाविद्यालयीन संभागग स्तरीय क्लस्टर बैडमिंटन स्पर्धा हुई शुरू। सरगुजा अंचल के 22 महाविद्यालय के छात्रों ने लिया भाग

महाविद्यालयीन संभागग स्तरीय क्लस्टर बैडमिंटन स्पर्धा हुई शुरू।

सरगुजा अंचल के 22 महाविद्यालय के छात्रों ने लिया भाग

मो0 सुल्तान सूरजपुर

सूरजपुर/उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं की संभाग स्तरीय क्लस्टर लेबल की बैडमिंटन स्पर्धा का आगाज शासकीय रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय सूरजपुर के आतिथ्य में जनभागीदारी अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधी सुनील अग्रवाल व प्राचार्य डॉ.एच.एन. दुबे की उपस्थिति में हुआ। संभाग के 22 महाविद्यालयों के 102 खिलाड़ियों ने उक्त स्पर्धा में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। जिसमें जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया व एमसीबी जिले के खिलाड़ी अपने महाविद्यालय प्रबंधन के साथ प्रतियोगिता में शिरकत करने पहुंचे। महाविद्यालय परिसर स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के इंडोर बैडमिंटन हॉल में प्रारंभ हुई बैडमिंटन स्पर्धा में रेफरी सोमेश सिंह लांबा, शंकर सुमन, नीरज सिन्हा, सोनू खान, पकिल पाण्डेय, के द्वारा सभी महाविद्यालयों से आये प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मैच शैड्यूल बनाया गया और महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी राहुल नीरज की अगुवाई में प्रतियोगिता का संचालन शुरू किया गया। उक्त प्रतियोगिता में सूरजपुर सहित बैकुण्ठपुर, अम्बिकापुर, लखनपुर, पत्थलगांव, सीतापुर, मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, पटना, सिलफिली, भैयाथान, बगीचा, कुनकुरी, प्रतापपुर, उदयपुर, सोनहत सहित 22 महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में शिरकत कर अपना दमखम दिखाया। इस दौरान आयोजित समारोह में महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉ.रश्मि पाण्डेय ने कार्यक्रम का संचालन किया। मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन के साथ मैच प्रारंभ हुए। स्पर्धा के दौरान महाविद्यालय प्रबंधन से प्रो.प्रतिभा कश्यप, सीबी मिश्रा, व्हीके झा, टीआर राहंगडाले, डॉ.चंदन कुमार, आनंद कुमार पैकरा, दीपचंद एक्का, अनिल कुमार चक्रधारी, सलीम किस्पोट्टा, बुधलाल साहू, नीरजा भगत के साथ कन्या महाविद्यालय से डॉ.विनोद साहू, बृजलाल साहू, संदीप सोनी, दिग्विजय सिंह, पुनित गुप्ता, रोहित कुमार सेठ, धनंजय पांडेय, पूजांजलि भगत, शिवानी पाण्डेय, वर्षा यादव व महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित थे। वहीं संभाग के महाविद्यालयों में अल्बिनस लकड़ा कुनकुरी, जॉन पीटर टोप्पो अम्बिकापुर, राजू राज कुजूर कुनकुरी, रजत सिंह अम्बिकापुर, राम कुमार भैयाथान, अमित रंजन तिग्गा पटना, डॉ.प्रदीप सिंह चिरमिरी, प्रभाकर स्वान अम्बिकापुर, धर्मराज यादव मनेन्द्रगढ़, तिलक राम टोप्पो अम्बिकापुर, पवन यादव पत्थलगांव, सर्वेश पाण्डेय व राजेश कुमार नायक अम्बिकापुर सहित पूरे संरगुजा अंचल के महाविद्यालयों से आये हुए महिला एवं पुरूष खिलाड़ी के साथ उनके क्रीड़ा अधिकारी, कोच, मैनेजर उपस्थित थे। क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता में 57 छात्र व 45 छात्राओं ने अपनी प्रतिभा व दमखम दिखाते हुए मैचों में बेहतर प्रदर्शन किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *