भाजपा के परिवर्तन यात्रा के तैयारी में जुटे भाजयुमो कार्यकर्ता…
डाकेश्वर साहू (धमतरी):- भखारा भाजपा के परिवर्तन यात्रा दुर्ग जिले से होते हुए कल धमतरी जिले के कुरूद विधानसभा के सिलघट सुपेला सेमरा से होते हुए भखारा पहुंचेगी और सभा स्थान में संबोधन किया जाना है। इस बात की तैयारी में भाजयुमो भखारा मंडल के सहप्रभारी और जिला शासकीय स्वाध्याय मंडल जिला पदाधिकारी ओमआशीष गजपाल और साथ में युवा मोर्चा के कार्यकताओं ने पार्टी का झंडा और बैनर लगाना शुरू कर दिया है और गजपाल युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को बढ़ चढ़ कर परिवर्तन यात्रा में हिस्सा लेने की अपील किया है।।