भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को उखाड़ने का संकल्प लेकर निकली है परिवर्तन यात्रा – रंजना साहू
डाकेश्वर साहू (धमतरी):- छत्तीसगढ़ में चुनावी सियासत के बीच भाजपा द्वारा प्रदेशव्यापी परिवर्तन यात्रा निकाली गई है जो शुक्रवार को धमतरी पहुंचेगी, यहाँ धमतरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरों से इस यात्रा को सफल बनाने की तैयारी चल रही है, उस बीच विधायक रंजना साहू ने भी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और प्रेस नोट जारी करते हुए कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील की, जारी प्रेस नोट में श्रीमती साहू ने कहा प्रदेश की जनता राज्य की कांग्रेस सरकार से त्रस्त है किसान मजदूर युवा महिला बुजुर्ग सभी वर्ग इस सरकार से पीड़ित है जिनकी आवाज़ को बुलंद करने भाजपा की परिवर्तन यात्रा प्रदेश भर में निकल रही है, यह परिवर्तन यात्रा इस भ्रष्ट सरकार को सत्ता से बाहर करने के संकल्प को लेकर निकली है जिसमें धमतरी में युवाओं द्वारा इसका भव्य स्वागत देमार में किया जाना है उसके पश्चात यह यात्रा पुरानी कृषि उपज मंडी में पहुंचेगी जहाँ विशाल जनसभा का आयोजन होगा उसके पश्चात नगर के मुख्य मार्गों से होते यह यात्रा नगरी विधानसभा की ओर कूच करेगी, इस यात्रा को सफल बनाने सभी कार्यकर्ताओं से हम उपस्थिति की अपील करते हैं।