एसपी बेमेतरा ने साहसी युवक को किया सम्मानित।
एसपी बेमेतरा ने साहसी युवक को किया सम्मानित।
• सुरही नदीं के तेज बहाव में बहते 25 वर्षीय युवक को सुरक्षित निकालने (बचाने) वाले युवक अमन हुए सम्मानित।
गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा:- पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा आज दिनांक 20.09.2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में, ज्ञात हो कि विगत दिनों सुरही नदीं में डुब रहे युवक को देवकर के ही रहने वाले अमन राजपूत ने अपनी जान पर खेल कर बचा लिया। उसकी अदम्य साहस (बहादुरी) का प्रशंसा सभी क्षेत्र वासियों ने की। देवकर वार्ड नं.14 के रहने वाले प्रेमकुमार यादव ऊर्फ प्रेमू 25 वर्षीय को नदी के तेज बहाव में बहते हुए देख वार्ड नं. 01 देवकर निवासी 28 वर्षीय अमन राजपूत ने अपनी जान की बाजी लगाकर डुब रहे प्रेमु की जान बचाई। डुब रहे युवक को अपनी जान का परवाह किये बगैर अदम्य साहस (बहादुरी) का परिचय देते हुए सुरक्षित बाहर निकालने वाले अमन राजपूत (अभिषेक) को उनके इस उत्कृष्ट कार्य हेतु उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्टेनो अजय कुमार देवांगन, एसपी रीडर सउनि विष्णु सप्रे सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।