December 23, 2024

ग्राम खैरझिटी में ईसाई मिशनरी का आतंक, ग्रामीणों ने किया गांव में शव दफनाने से इंकार…

डाकेश्वर साहू (धमतरी):- ग्राम खैरझिटी में ईसाई मिशनरी में कन्वर्ट हुए एक व्यक्ति के घर में बुजुर्ग महिला का देहांत हुआ… देहांत के उपरांत गांव के बाहर के बहुत से भीड़ में कन्वर्टेड ईसाई गांव में पहुंचे और गांव वालों के साथ धमकी भरे लहजे में गांव के अंदर ही ईसाई रीति रिवाज से मृत महिला का शव दफनाने के लिए दबाव बनाने लगे और साथ ही पुलिस बल को भी बुलाया गया। गांव वाले काफी दबाव में थे गांव में पुलिस बल और मिशनरी द्वारा गांव की ग्रामीण आबादी को , सरपंच को दबाव में लाकर ग्रामीण क्षेत्र में ईसाई रीति रिवाज से मृत महिला की शव को दफनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था, किंतु विश्व हिंदू परिषद् , बजरंग दल के कार्यकर्ता जब गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने राहत महसूस किया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रयासों से गांव के लोगों के जन भावनाओं को सम्मान मिला ।


गांव वालों का कहना था यदि आप इसाई धर्मांतरण हो चुके हैं, तो आप अपने नियम अनुसार मृत महिला को ईसाई कब्रिस्तान में ले जाकर सम्मान से दफना सकते हैं, किंतु ईसाई मिशनरी और पास्टर लगातार गांव में अराजकता का माहौल पैदा कर रहे थे जिससे गांव की स्थिति बिगड़ रही थी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी के पहुंचने के बाद माहौल शांत हुआ और गांव वालों के जनभावना के अनुसार ग्रामीण व्यवस्था को बनाए रखने हेतु मृत शरीर को एंबुलेंस में डालकर गांव के बाहर ईसाई कब्रिस्तान में ले जाया गया।


जिला मंत्री विहिप ने बताया रामचंद देवांगन ने बताया कि लगातार अलग-अलग गांव मे ईसाई मिशनरियों द्वारा भय और आतंक का माहौल बनाकर खुलेआम धर्मांतरण किया जा रहे हैं और यह सब कुछ शासन प्रशासन के जानकारी में हो रहा है, किंतु शासन प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है आए दिन किसी न किसी गांव में विवाद की स्थिति अराजकता का माहौल निर्मित होता है और पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीण समाज को ही दबाव बनाकर शांत करने की कोशिश किया जाता है और ग्रामीणों के ऊपर ही करवाई किया जाता है जो की बिलकुल गलत है।प्रशासन द्वारा यदि कोई कार्रवाई नहीं किया जाता तो बजरंग दल द्वारा समाज के साथ मिलकर इसके लिए उचित कार्रवाई किया जायेगा।

जिलाध्यक्ष विहिप संदीप अग्रवाल ने कहा कि ईसाई मिशनरी अंध विश्वास और प्रलोभन देकर कर गांव की भोली भाली जनता को ब्रेनवास कर धर्मान्तरण कर रही है और प्रशासन सुप्त पड़ा है। लगातार गांव में माहौल बिगड़ रहा है लेकिन फिर भी शासन प्रशासन द्वारा पास्टर पादरी के ऊपर कोई करवाई नही किया जा रहा है जबकि ग्रामीणों के ऊपर ही झूठे केस दर्ज कर दिए जा रहे हैं। ताकि धर्मान्तरण करने वाले को बल मिले। जल्दी ही यदि शासन प्रशासन द्वारा कोई उचित कार्रवाई पास्टर पादरी के ऊपर नही किया जाता पूरे जिले में मिशनरियों का आतंक बढ़ता रहेगा और जिले में नारायपुर जैसी स्तिथि निर्मित हो सकती है।

छत्तीसगढ़ बजरंग दल के विभाग मंत्री रंजीत साहू ने कहा, कि फिलहाल देश भर में चर्चा का विषय बना धर्मांतरण का मुद्दा अब छत्तीसगढ़ में सुर्खियों में आ गया है। इससे पहले विहिप भी कह चुकी है, कि प्रदेश में धर्मांतरण हो रहा है, लेकिन सरकार ‌को इसकी खबर नहीं है।

गांव में ग्रामीण जनता के साथ ग्राम सरपंच, पंच तथा ग्रामीण अध्यक्ष एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, जिला मंत्री रामचंद देवांगन, जिला सह संयोजक बजरंग दल डाकेश्वर साहू, प्रखण्ड मंत्री मगरलोड रवि कुमार, प्रखण्ड संयोजक गोपेश राव नगर संयोजक चित्रेश साहू , इंद्र कुमार निखिल, विभाग मंत्री छत्तीसगढ़ बजरंग दल रंजीत साहू और बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल रहे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *