भूतपूर्व व सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन
भूतपूर्व व सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया
मो0 सुल्तान सूरजपुर।
सूरजपुर- संकुल केंद्र बसदेई के संकुल प्रभारी आर.एन. कुशवाहा के विशेष मार्गदर्शन में संकुल केंद्र बसदेई अंतर्गत भूतपूर्व शिक्षक, सेवानिवृत्त शिक्षक, पदोन्नत शिक्षकों तथा स्थानांतरित शिक्षकों का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में विनोद दुबे विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सुनील कुमार पोर्ते सहा. विकासखंड शिक्षा अधिकारी, मनोज मंडल विकासखंड स्रोत समन्वयक, बी आर पी सुदर्शन राजवाड़े सकुल समन्वयक नवापारा अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल की गरिमामयी उपस्थिति रही तथा संकुल केंद्र बसदेई के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं की भागीदारी रही,कार्यक्रम का संचालन दिनेश कौशिक सर द्वारा किया गया साथ ही माध्यमिक शाला ऊँचडीह के छात्रों द्वारा स्वागत के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत की गई।संकुल में आमंत्रित समस्त सेवानिवृत्त शिक्षक बुधराम सिंह प्रधान पाठक प्राथमिक शाला झांशी व जय करण सिंह उच्च वर्ग शिक्षक माध्यमिक शाला बसदेई ,व स्थानांतरित शिक्षकों को शाल व श्रीफल देकर भावभीनी विदाई दी गई।