संकुल केंद्र नवापारा में अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया गया
संकुल केंद्र नवापारा में अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया गया l
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर-जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल के निर्देश एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार दुबे, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार पोर्ते एवं बीआर सी मनोज कुमार मंडल के मार्गदर्शन और संकुल समन्वयक अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल के उपस्थिति में आज संकुल केंद्र नवापारा में माध्यमिक शाला कन्या नवापारा में अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया गया l जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लियाऔर बच्चों के द्वारा चित्रकला और मॉडल बनाकर प्रदर्शन किया गयाl इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका राजकुमारी राजवाड़े एवं ज्योति साहू के द्वारा ओजोन परत के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई आज पूरा विश्व का पर्यावरण बिगड़ता जा रहा है जिसे सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है पृथ्वी पर सीएफसी क्लोरोफ्लोरोकार्बन गैसों का उपयोग लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे ओजोन परत के क्षरण से सूर्य से आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणें सीधे धरती पर आकर जीव जंतुओं के लिए बहुत ही हानिकारक हैl ओजोन परत के संरक्षण से ही हम अपने प्रकृति और पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैंl इस अवसर पर संकुल समन्वयक अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल, राजकुमारी राजवाड़े शिवनारायण सोनपाकर, ज्योति साहू और विद्यालय की छात्राएं उपस्थित थींl