गोंगपा ने रैली निकालकर शहीद गोंड़ महाराजा व उनके पुत्र का मनाया बलिदान दिवस।
गोंगपा ने रैली निकालकर शहीद गोंड़ महाराजा व उनके पुत्र का मनाया बलिदान दिवस।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में गोंड महाराजा शंकर शाह मरावी व उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह मरावी का 166 वां बलिदान दिवस प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धोन्धा में मनाया गया। बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोगों ने धोन्धा बटई, नरोला रेवटी सोनडीहा तक सेंकडों की संख्या में बाईक रैली निकाली । वहीं जिला महासचिव चन्द्रदीप कोर्चो ने आदिवासी गोंड समाज के महापुरुषों को नमन करते हुए कहा कि गोंड महाराजा शंकर शाह व उनके पुत्र कुवँर रघुनाथ शाह देश के प्रथम क्रांतिकारी थे जिन्होंने अंग्रेजों से जंग छेड़ी थी। अंग्रेजों ने दोनों पिता पुत्र को बंदी बनाकर 18 सितम्बर सन 1857 को जबलपुर में तोप के मुंह से बांधकर उड़ा दिया था। ऐसे जन क्रांतिकारियों को आज तक किसी सरकार ने कोई मान – सम्मान नहीं दिया औऱ न इतिहास में ही कोई स्थान नहीं दिया। पुरातन काल में इस देश के कई हिस्सों गोंड राजाओं का शासन था लेकिन अफसोस का विषय है कि सत्ता में बैठे लोगों की उदासीनता के कारण इन राजाओं का इतिहास के पन्नों में कोई उल्लेख नहीं मिलता। देश में आज भी जरूरतमंद लोग खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में ग्रामीण हजारों की संख्या उपस्थित रहे।