कार्यों से प्रभावित होकर युवा बजरंग दल का दामन थाम रहे हैं.
कार्यों से प्रभावित होकर युवा बजरंग दल का दामन थाम रहे हैं
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/ बजरंग दल के कार्यों से प्रभावित होकर लगातार युवा बजरंग दल का दामन थाम रहे हैं इसी कड़ी में खण्ड सोनपुर (शिवप्रसाद नगर) में सैकड़ों युवाओ ने बजरंग दल का दामन थामा हनुमान जी की पूजा पाठ के साथ खंड #सोनपुर में बजरंग दल गठन व कार्यकारिणी घोषित की गई!
जिसमें खंड सोनपुर (शिवप्रसाद नगर) क़े साथ-साथ अंतर्गत ग्रामीण स्तर पर भी गठन किया गया व कार्यकारणी घोषित कि गई! विश्व हिंदू परिषद से जिला पदाधिकारी संजू देवांगन,जिला संयोजक सुजीत सिंह, जिला पदाधिकारी अनुज साहू, नगर मंत्री भागीरथी निषाद,खण्ड संयोजक चंद्रपुर आकाश देवांगन, नगर बलोउपासना प्रमुख आकाश साहू,नगर साप्ताहिक प्रमुख अंशु कसेरा, दीपक सिंह उपस्थित रहे-
कार्यकारिणी मै विश्व हिंदू परिषद से खंड सोनपुर से खण्ड अध्यक्ष महेश साहू, खंड उपाध्यक्ष रामप्रसाद, खंड मंत्री पारसराम, खण्ड संयोजक दिनेश सिंह,सह संयोजक विवेक देवांगन,गौ-रक्षा प्रमुख कैलाश सिंह,सह गौ-रक्षा प्रमुख सूर्य प्रताप, सुरक्षा प्रमुख शेखर देवांगन,बलोउपासना प्रमुख आकाश सिंह,सह बलोउपासना प्रमुख अनुज साहू, महाविद्यालय( आईटीआई) प्रमुख सुरेश साहू, विद्यालय प्रमुख राहुल सोनवानी, उपस्थित रहे!
ग्रामीण स्तर पर ग्राम संयोजक संजय साहू, सहसंयोजक रामेश्वर साहु गुप्ता, ग्राम बंजा से ग्राम संयोजक रमेश सिंह, ग्राम विरामतल से ग्राम सेवक शुभम ठाकुर, सह संयोजक सूरज यादव
प्रमुख रूप से उपस्थित रहे!