December 23, 2024

असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा पहुंचे भटगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के भैयाथान में.

असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा पहुंचे भटगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के भैयाथान में

मिथलेश ठाकुर सूरजपुर

जिला सूरजपुर के भटगांव विधानसभा क्रमांक 5 में भाजपा परिवर्तन यात्रा के आमसभा में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्वा सरमा ने कांग्रेस पर जमकर बरसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का परिचय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बदल दिया है आज प्रदेश का परिचय कोयला,शराब, रेत,गोबर घोटाला के रूप में देश में किया है जबकि प्रदेश की पहचान शिक्षा स्वास्थ्य विरासत संस्कृति के नाम से होनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी भूपेश बघेल का उपयोग जिन जिन प्रदेशों में चुनाव होता है वहां एटीएम मशीन के रूप में करती है छत्तीसगढ़ जनता की गाड़ी कमाई चुनावों में पानी की तरह बहाया जा रहा है यह सब हाई कमान के इशारे पर हो रहा है।पैसा खर्चा करना ही है तो छत्तीसगढ़ के विकास के लिए करें।

छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता से मुख्यमंत्री को झूठ नहीं बोलना चाहिए उन्होंने धान के बोनस राशि दिए जाने पर आपत्ति नहीं है वह जितना राशि दे रहे हैं उतना ही राशि बताएं लेकिन जो प्रधानमंत्री के द्वारा समर्थन दर की राशि दी जा रही है उसे भी जनता को बताएं।उन्होंने आगे कहा कि यहां के मुख्यमंत्री धान खरीदी को देश का सबसे बड़ी योजना बताते हैं ।जबकि बोनस राशि का नाम राजीव गांधी न्याय योजना रखे हैं तो समर्थन मूल्य राशि को प्रधानमंत्री का नाम से दो।
मैं ऊपर से रास्ता का कंडीशन देखा इतना ज्यादा खराब है कि एक लीटर के जगह 2 लीटर ईंधन गाड़ियां पी रही हैं।
सनातन संस्कृति बघेल के सीएम बनने पर रोहिंग्या रोहिंग्या का आमद बढ़ गया है। जनजाति समाज में धर्मांतरण बढ़ गया है।
आईएनडीआईए गठबंधन आज हिंदू विरोधी माहौल बनाने का काम कर रहा है जहां हिंदू धर्म को डेंगू,मलेरिया कहा जा रहा है।वहीं जूनियर खड़गे के द्वारा हिंदू धर्म को खत्म करने की बात कही जा रही है। जिस पर उन्होंने कहा कि चांद सूरज जब तक रहेगा तब तक हिंदू धर्म रहेगा। इस दौरान जय श्री राम के नारे लगे।
यहां के मुख्यमंत्री कहते हैं कि मैं गौ माता का पूजा करता हूं अगर उनमें हिम्मत है तो हम हिंदू हैं हिंदू के लिए समर्पित है कहकर बताएं.. कांग्रेस पार्टी में जो नेता ऐसा बयान देता है उसकी पार्टी से छुट्टी कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि आपका हाई कमान सोनिया गांधी, राहुल गांधी जिस दिन रामलला का दर्शन के लिए जाएंगे उस दिन मैं आपको सच्चा हिंदू मान लूंगा।
यह लोग रामलाल के दर्शन को नहीं जाएंगे हमें राम के आदर्श को लेकर चलना है रामराज लाना है इसलिए छत्तीसगढ प्रदेश से कांग्रेस को मुक्त करना है।

प्रधानमंत्री आवास नही देने पर बघेल को जमकर कोसा

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश में पीएम आवास नहीं बनने दिया यह पाप है इस पाप से बचना चाहिए क्योंकि इस योजना में पीएम का नाम होने से यह आवास नहीं बनाते हैं आप तो गांधी परिवार का ठेका ले रखे हो लेकिन छत्तीसगढ़ प्रदेश का टैक्स लगा है लोगों का पैसा है। स्कीम का नाम आप राजीव, सोनिया, राहुल, इंदिरा के नाम से रखते हो। यह क्या ड्रामा है? मुख्यमंत्री जी आप 10 जनपद में जाकर तेल लगाओ लेकिन प्रदेश की जनता का अपमान भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी।

कार्यक्रम के संबोधन के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिश्व सरमा ने दिलीप सिंह जूदेव को याद करते हुए उन्हें प्रणाम किया और कहा कि वह धर्म के खिलाफ सदैव खड़े रहे और घर वापसी कराते रहे लेकिन बघेल राज में जनजाति समाज सहित पूरे समाज में धर्मांतरण का खेल चरम पर है इसलिए प्रदेश के विकास के लिए बीजेपी को लाना अति आवश्यक है।सत्ता परिवर्तन अत्यंत आवश्यक है।

सभा को नारायण चंदेल,रामविचार नेताम,अनुराग सिंह,भाजपा प्रत्यासी लक्ष्मी राजवाड़े ने भी संबोधित किया।
इस दौरान पूर्व गृह मंत्री राम सेवक पैकरा,पूर्व सांसद कमलभान सिंह,परिवर्तन यात्रा के प्रभारी मोतीलाल साहू,परमेश्वरी राजवाड़े,
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत,भीमसेन अग्रवाल,अजय गोयल, सत्यनारायण सिंह,गिरीश गुप्ता,
राजू प्रताप सिंह,मार्तंड साहू,सुभाष राजवाड़े, राजेश तिवारी, अमन प्रताप सिंह,अखंड प्रताप सिंह, नितिन तिवारी,मनीष यादव, कुमरेश दुबे सहित जिले मंडल के पदाधिकारी काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *