पेंशनर समाज सूरजपुर की मासिक बैठक दयानंद चौबे की अध्यक्षता में हुई संपन्न। वरिष्टजनों के समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा
पेंशनर समाज सूरजपुर की मासिक बैठक दयानंद चौबे की अध्यक्षता में हुई संपन्न। वरिष्टजनों के समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा
सूरजपुर-छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज सूरजपुर की मासिक बैठक दिनांक 18 सितंबर 2023 को जिला अध्यक्ष दयानंद चौबे की अध्यक्षता में बापू की कुटिया सुभाष चौक सूरजपुर में संपन्न हुई जिसमें संगठन के द्वारा पेंशनर्स/ वरिष्टजनों के समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा की गई जिसमें निर्णय लिया गया है कि जिला के अंतर्गत पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण हेतुअधिकारियों से संपर्क कर समाधान हेतु ज्ञापन सोपा जाएगाजिला जिला कोषालय में पेंशनरों को परिचय पर जारी करने हेतु चर्चा की जावेगी एवं लंबित शत्वों शीघ्र निराकरण करने का प्रयास किया जावेगाहाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पेंशनरों को9% महंगाई राहत के साथ 42 परसेंट महंगाई राहत के आदेश माह जुलाई से प्रदान किया गया है किंतु निर्धारित तिथि से उसके पूर्व का एरियार्य नहीं दिया गया है जिससे पेंशनरों को काफी नुकसान हुआ है शीघ्र ही एरियार्स की राशि जारी किया जायें बैठक पश्चात पेंशनर्स समाज के पदाधिकारी राजा राम मिश्रा के असामयिक निधन पर मृत आत्मा के शंति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया lबैठक में एस के तिवारी के एन राय सी एस उपाध्याय रविशंकर मिश्र जय कृष्ण ओझा सलीम खान मोतीलाल गुप्ता शेख इशितयाक प्रवीण तिवारी हरिचन्द सोनपाकर हीरामणि पांडे सी बी एस कुशवाहा परशराम साहु राधा रमन मिश्रा आरके कुशवाहा श्याम देव ठाकुर एस एन भारती जितेन्द्र प्रताप सिंह रामनरेश दुबे लोचन प्रसाद गुप्ता एमपी मिश्रा उपस्थित रहेl