December 23, 2024

जन चौपाल में समस्याओं की लगी झड़ी श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष सफी अहमद ने लोगों की सुनी समस्याएं, मौके पर कराया समाधान.

जन चौपाल में समस्याओं की लगी झड़ी श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष सफी अहमद ने लोगों की सुनी समस्याएं, मौके पर कराया समाधान

मो0 सुल्तान सूरजपुर

सूरजपुर/ओड़गी के दूरस्थ अंचल मोहरसोप में इन दिनों केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफ़ी अहमद 3 दिवसीय दौरे पर है इस दौरान जनसंपर्क कर जन चौपाल कार्यक्रम लगाकर लोगों के समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं,,इनका जन चौपाल सर्वप्रथम मोहरसोप,ठाड़पाथर,विसालपुर,सेमरा, कुबेरपुर,विहारपुर, मोहली,खोहिर,लूल,बैजनपाठ,रामगढ़ सहित दर्जनों ग्रामों में रहा,, इस चौपाल में एक ओर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के द्वारा समस्याओं का अम्बार लगा तो वही शफ़ी अहमद ने सभी समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण करते नजर आए यहां मुख्य रूप से राजस्व विभाग,राशन,पुलिया,पानी,हैंडपंप खराब को सुधारने के लिए पहल,हाथी के द्वारा किसानों का फसल नुकसान पर संबंधित अधिकारियों से वार्तालाप कर समस्या को अवगत कराया साथ ही महुली में गढ़वतिया माता के मंदिर प्रांगण में मत्था टेक वहां हो रहे धर्मशाला निर्माण कार्य मे 25,000 (पच्चीस हजार रुपए) सहयोग राशि दिए इनके कार्य शैली से प्रभावित हुए जनता ने कांग्रेस पार्टी में भटगांव विधानसभा क्षेत्र से ऐसे प्रत्याशी बनाने की मांग भी जोरों पर हो रही रही है और जनसमुदाय का समर्थन भी देखने को मिल रहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *