December 23, 2024

ब्लॉक स्तरीय सेवादल कांग्रेस कार्यकारिणी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

ब्लॉक स्तरीय सेवादल कांग्रेस कार्यकारिणी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/ ब्लॉक स्तरीय सेवादल कांग्रेस के कार्यकारिणी विस्तार कार्यक्रम का आयोजन प्रतापपुर विकासखंड के भैसामुंडा में सेवादल के जिलाध्यक्ष छत्तरलाल सांवरे जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रामदेव जगते पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनिल कुशवाहा के मुख्य अतिथियों में आयोजित किया गया कार्यक्रम में सभी कार्यकारिणी के पदों में बैठने वाले कार्यकर्ताओं को नियुक्ति प्रमाण पत्र एवं शपथ दिलाया गया सभी ने एक साथ मिलकर छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार लाने की शपथ ली इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने कहा की
हमारी भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ में हर वर्ग के लिए बेहतर कार्य कर रही है युवाओं किसानों बेरोजगारों के लिए कई योजनाओं के साथ देखकर कम कर रही है महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूह के माध्यम से रिपा योजना प्रारंभ कर उनकी उन्नति के लिए कार्य कर रही है इस दौरान नवनियुक्त प्रदेश सचिव रामदेव जगते ने कहा की मैं निरंतर पार्टी के लिए कार्यकर्ता रहूंगा आगे भी भुपेश सरकार को लाने के लिए निरंतर प्रयास करता रहूंगा मैं एक प्रत्याशी के रूप में भी आवेदन दिया हूं और मुझे कांग्रेस पार्टी के ऊपर पूर्ण विश्वास है जिस भी कांग्रेस पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाया जाएगा उसे हम सब मिलकर विजय दिलवाएंगे जिला अधयक्ष छत्तर लाल संवारे ने कहा सेवादल कांग्रेस कांग्रेस की रीड के हड्डी है हम कार्यकर्ता के लिए हमेशा खडे है हमारे कार्यकर्ताओं को कोई आंख दिखाने का प्रयास करेगा तो उसकी आंख निकाल लेंगे हम सब मिल के एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया सरकार भूपेश बघेल की सरकार दिलाने की शपथ लेते हैं इस दौरान कार्यक्रम को अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव जीशान खान सेक्टर प्रभारी डॉक्टर मजीद सहीत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया इस दौरान जिला अध्यक्ष सेवादल का कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राजा हसन को ब्लाॅक अध्यक्ष जाहिद अंसारी को ब्लॉक मीडिया प्रभारी अफसर अंसारी कोषाध्यक्ष अध्यक्ष परमेश्वर नाविक को कार्यालय प्रभारी बनाया गया इस दौरान पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी बलरामपुर के अध्यक्ष अनिल कुशवाहा सुमित सोनी’ कमलेश राजवाड़े जनपद सदस्य’ डॉक्टर अब्दुल मजिद’ आनंद चौधरी’ निर्मला’ सिंह’ गणेश राम राजवाड़े’ श्याम किशोर राजवाड़े’ शिवकुमार’ रजक जितेंद्र सिंह’ नुरेशा तिर्कि’ अंजना तिर्कि’ मोहमद मुस्ताक’ अयूब खान मुस्तकीम अंसारी’ मनीष माझी’ परमेश्वर देवलाल’
समीर अंसारी’ दिलीप नागेश्वर’ हंस लाल ‘कामेश्वर’ अब्बा सुखराम’ विनय’ विकास ‘ सूर्या’ विशाल ‘कलेश्वर ‘प्रमिला नाविक’ कंलावती’ राजेश नाविक’ वसीम ‘ शिवा राजवाड़े राजेश पैकरा’ तिलकधारी’ संतोष बिश्वजित बुधनाथ रूपसाय अर्जुन Riya राजवाड़े अन्नपुर्णा धनेश्वरी भगवती हेमवती चंद्रवती भारी से भारी संख्या लगभग 400 सौ लोगों की मौजूदगी में कार्यक्रम समापन हुआ जिसमें भारी संख्या में महिलाएं एव्ं लड़कियाँ लोग मौजूद रहे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *