बाढ़ के चलते लाइन ने अपने जान को जोखिम में डालकर सुधरा विद्युत
बाढ़ के चलते लाइन ने अपने जान को जोखिम में डालकर सुधरा विद्युत
गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा/नवागढ़:- पिछले दो तीन दिनों से लगातार बारिस के कारण नदी नाला उफान पर था तभी आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया था तभी कई इलाके का संपर्क टूट गया था किंतु इस विपरीत परिस्थिति में भी विद्युत विभाग अपने कार्य के प्रति सजगता दिखाई।
नगर पंचायत नवागढ़ के वार्ड बावापरा में बाढ़ के साथ साथ विद्युत खराब का भी समस्या बढ़ गया था तभी विद्युत विभाग नवागढ़ को जानकारी मिलने पर तत्काल बावापार पहुंच कर लाइन मेन अपने जन को जोखिम में डालकर विद्युत को सुधारने में लगे और तत्काल सुधार कर लाइन सफलाई जारी किया जिसमे नवागढ़ विद्युत विभाग श्री मोहनदास बैरागी (कनिष्ठ अभियंता नवागढ़), गजेंद ठाकुर(लाइन परिचालक), चंद्रकांत साहू (लाइन परिचालक), अजय बंजारे (लाइन परिचालक) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया जिसके चलते विद्युत समस्या से वार्ड वासी को राहत मिला ।